उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पूनम यादव आईसीसी की वनडे और दीप्ति शर्मा टी-20 टीम में चयनित - ईयर ऑफ द महिला क्रिकेट वनडे

आईसीसी की टीम ईयर ऑफ द महिला क्रिकेट वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की गई. टीम में आगरा की बेटियों को जगह मिली.

etv bharat
आगरा में दोगुनी खुशी.

By

Published : Dec 18, 2019, 10:00 AM IST

आगरा: ताजनगरी के लिए मंगलवार का दिन दोगुनी खुशी लेकर आया. आईसीसी की टीम ईयर ऑफ द महिला क्रिकेट वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की गई. इसमें आगरा की शान अर्जुन अवार्डी और क्रिकेटर पूनम यादव को टीम ऑफ द ईयर वनडे टीम में जगह मिली. आलराउंडर दीप्ति शर्मा को आईसीसी की टीम ऑफ द ईयर टी-20 टीम में जगह मिली. शहर की बेटियों के आईसीसी टीम ऑफ द ईयर में चुनी जाने से लोगों में खुशी की लहर है. दोनों ही बेटियां भारतीय टीम में शामिल होकर के शहर का नाम रोशन कर रही हैं.

पूनम यादव.

टीम की हुई घोषणा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में मंगलवार को ईयर ऑफ द वूमेन वनडे टीम और ईयर ऑफ द वूमेन टी-20 टीम की घोषणा की गई. आईसीसी की ईयर ऑफ द वूमेन वनडे टीम में भारत की चार महिला क्रिकेटर को जगह मिली. इसमें भारत की महिला क्रिकेट टीम की स्मृति रंधावा, तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे के साथ आगरा की शान अर्जुन अवॉर्डी लेग स्पिनर पूनम यादव भी शामिल हैं.

आगरा की बेटियां बढ़ा रहीं शान.

आईसीसी की ईयर ऑफ द वूमेन टी-20 में भारत की 3 महिला क्रिकेटर को चुना गया है. इसमें ताजनगरी की ऑलराउंडर क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के साथ ही भारत की स्मृति रंधावा और राधा यादव को भी टीम में जगह मिली है.

पूनम यादव.

ताजनगरी की बेटियां अर्जुन अवॉर्डी पूनम यादव और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रेगुलर सदस्य हैं. दोनों वनडे और टी-20 टीम में अपनी प्रतिभा के दम पर कई बार टीम को जीत दिला चुकी हैं.

दिप्ती शर्मा.

इसे भी पढ़ें- तीन माह की ट्रेनिंग कर तैयार हुआ एन्टी रोमियो दस्ता, महिलाओं की करेगा सुरक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details