आगरा : ताज नगरी विकास के पथ पर अग्रसर है. आगरा में ऊंची बिल्डिंग धड़ाधड़ बन रही है. मगर, इन ऊंची-ऊंची बिल्डिंग में यदि आग लग जाए तो उस पर काबू पाना मुश्किल होगा क्योंकि आग बुझाने के लिए जरूरी हाईड्रोलिक मशीनें खराब पड़ी हैं. इससे फायर विभाग भी खुद को असहाय महसूस कर रहा है.
दरअसल, प्रदेश सरकार ने आगरा समेत तमाम अन्य बड़े शहरों को अत्याधुनिक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन बहुमंजिला इमारतों में आग पर काबू पाने के लिए दी थी. लेकिन इटली से आई ये मशीन अब खराब हो चुकी हैं. अत्याधुनिक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन के सेंसर नहीं काम कर रहे हैं. इसके चलते 7 करोड़ की मशीन ईदगाह फायर स्टेशन में खड़ी है. इस बारे में चीफ फायर ऑफिसर अक्षय रंजन शर्मा ने बताया कि मई 2022 में इटली से इंजीनियर आएंगे. तब यह मशीन दुरुस्त हो सकेगी.
गौरतलब है कि जैसे-जैसे पारा चढ़ रहा है, वैसे-वैसे ताज नगरी में लगातार आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं. लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहर में भी आग लगने की घटनाएं बढ़ रहीं हैं. गनीमत है कि अभी किसी बहुमंजिला इमारत में आग नहीं लगी है. आगरा में आधा दर्जन से ज्यादा ऐसी बिल्डिंग हैं जो 14 से 15 मंजिला हैं. इन ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों में आग लगने पर इस पर काबू पाने के लिए अत्याधुनिक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन प्रदेश सरकार ने अग्निशमन विभाग को दी थी. शुरुआत में मशीन में आग लगने की घटनाओं में अच्छी तरह से काम किया लेकिन बेहतर रखरखाव न होने से मशीन खराब हो गई. इसके चलते यह मशीन करीब 2 साल से ईदगाह स्टेशन में खड़ी हुई है.