उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पति और पत्नी की रहस्यमयी मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप - पति पत्नी की मौत

ताज नगरी आगरा के खलोआ गांव में पुलिस को सूचना मिली कि पति और पत्नी को मारकर घर के पीछे जला दिया गया. मालपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीम

By

Published : Aug 15, 2022, 10:11 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 10:23 PM IST

आगरा: जनपद के थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव खलोआ में रविवार को पति-पत्नी की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने ससुरालियों पर बेटी और दामाद की हत्या करने का आरोप लगाया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.

मृतका के भाई धर्म सिंह ने बताया कि थाना मलपुरा के गांव खंडवा निवासी कृष्णा पुत्र स्वर्गीय राम भजन की शादी लगभग साढ़े तीन वर्ष पहले प्रीति (25) निवासी अटूस के साथ हुई थी. 2 दिन पहले राखी बांधकर उनकी बहन अपने गांव से ससुराल आई थी और आज सुबह उसकी मौत की सूचना ग्रामीणों द्वारा फोन पर दी गई है. मौके पर पहुंचे, तो देखा है कि एक ही चिता में बहन और बहनोई को परिजनों ने जलाकर राख कर दिया. हमने थाना मलपुरा पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर थाना मलपुरा पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंचे. मामले की जांच कर रहे हैं. हमें न्याय की पूरी उम्मीद है. वहीं, उन्होंने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना मलपुरा में तहरीर दी है.

आगरा में पति पत्नी की रहस्यमयी मौत

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव में चर्चा है कि पहले पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. पत्नी की मौत के बाद पति ने भी सुसाइड कर लिया. अभी कोई साक्ष्य नहीं मिला है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:आगरा में महिला टीचर की दबंगई, गार्ड को डंडों से पीटा

परिजनों का आरोप है कि युवक ने कुछ दिन पहले अपना खेत बेचा था, जिसको लेकर उनके तीनों भाई विवाद मानते थे. उन्हें शक है कि उसी के आधार पर उन्होंने प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए उनके बहन और बहनोई की हत्या कर दी है और शव को घर के पीछे ही जला दिया. बताया जा रहा है कि प्रीति गर्भवती थी. फिलहाल पुलिस के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी अछनेरा और मलपुरा पुलिस हर पहलू की जांच पड़ताल में जुट हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 15, 2022, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details