उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायके के बाहर खड़े होकर पति ने बोला तीन बार तलाक, महिला की तोड़ दी रीढ़ की हड्डी - आगरा में पति ने महिला की तोड़ दी रीढ़ की हड्डी

आगरा में महिला को पति ने पीटकर उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ (Agra beat woman and broke her spine) दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 26, 2022, 1:39 PM IST

आगरा: जनपद में तीन तलाक से जुड़ा मामला सामने आया है. महिला ने पति दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि पति ने उसे दहेज के लिए मारपीट कर उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी. महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

आगरा के थाना शाहगंज में पीड़ित पत्नी (Agra triple talaq news) ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता के भाई शाहगंज, आजमपाड़ा निवासी वकील अहमद के अनुसार उसने 2009 में अपनी बहन सायरा उर्फ गुंजन की शादी भरतपुर राजस्थान निवासी राजू उर्फ गूछु से की थी. शादी में दान-दहेज भी दिया था. लेकिन, इसके बाद भी पति राजू और ससुराल वाले पीड़िता को दहेज के लिए परेशान करते थे. दोनों के एक 11 साल की बेटी भी है. पीड़िता को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जाता था.

भाई वकील अहमद के अनुसार 1 साल पहले जीजा राजू बाइक की मांग करने लगा. बहन ने जब इसका विरोध किया तो उसने मारपीट कर दी. जिसमें उसको गंभीर चोट आई. वह खड़ी भी नहीं हो पा रही थी. ईलाज के खर्चे से बचने के लिए राजू पत्नी को मायके छोड़ गया. पीड़िता के परिजनों ने जब उसका इलाज कराया तो उसकी रीढ़ की हड्डी टूटी निकली. भाई ने बताया बहन की प्रतिदिन 1 हजार रुपए की दवा आती है. वहीं, 11 साल की बेटी का भी भरण-पोषण मायके वाले ही कर रहे हैं.

पढ़ें-पत्नी की पिटाई का LIVE प्रेमिका को दिखाता है पति, पीड़िता ने पुलिस को सौंपे सुबूत

पीड़ित पक्ष वकील अहमद के अनुसार बीती 4 जुलाई को राजू आगरा आया था. घर के बाहर खड़े होकर उसने अपनी पत्नी से गाली-गलौच किया और तीन बार बोला कि तू अब मेरे लायक नही बची है. अब यही मायके में अपना जीवन गुजारो. उसके बाद आरोपी महिला को तीन बार तलाक बोलकर (Husband said talaq thrice his wife in Agra) चला गया. तभी पीड़िता के भाई ने पुलिस से शिकायत की थी. लेकिन परिजनों का कहना है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई थी.

इस मामलें में शाहगंज थाना प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि हमे मुख्यमंत्री के आईजी आरएस पोर्टल से शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पीड़ित से संपर्क किया गया. हमने आरोपी पति सहित परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.


पढ़ें-फिर गर्माया इनर रिंग रोड और पार्सल लैंड का मामला, किसानों ने बैठक में किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details