उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करवा चौथ के दिन बीमार पति को मिलने पहुंची पत्नी की जमकर पिटाई, जानें कारण - wife beating for dowry

आगरा में करवा चौथ के दिन बीमार पति को मिलने पहुंची पत्नी की जमकर पिटाई पति के रिश्तेदारों ने कर दी. मामला जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

पीड़ित.
पीड़ित.

By

Published : Oct 14, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 10:43 AM IST

आगरा:जनपद के थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव कमालपुरा में करवा चौथ के दिन पति के बीमार होने पर अपने माता-पिता के साथ देखने पहुंची पत्नी की पति के रिश्तेदारों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसमें पत्नी और उसके माता-पिता समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराया. जहां पिटाई का कारण दहेज से जुड़ा बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार किशोर कुमार गौतम निवासी एक 322 जैतपुर नई दिल्ली के मुताबिक उनकी बेटी पूनम की शादी 7 माह पूर्व मार्च 2022 में सौरभ निवासी श्याम नगर थाना पल्ला फरीदाबाद, हाल निवासी गांव कमालपुरा थाना चित्राहाट के साथ दान दहेज देकर धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद से ससुराली जन बेटी पूनम को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. जिस पर वह अभी मायके दिल्ली में थी.

आरोप है कि बुधवार को बेटी पूनम को दामाद सौरभ के फोन के स्टेटस पर लगे वीडियो द्वारा बीमार होने की जानकारी मिली. जिस पर वह पत्नी सुधा देवी एवं बेटी पूनम को लेकर गुरुवार को दामाद सौरभ को देखने के लिए घर गांव कमालपुरा थाना चित्राहाट पहुंचे. करवा चौथ के दिन बेटी अपने पति सौरभ के पास ससुराल आई तो दामाद के रिश्तेदार विदुर, सरिता, एवं लाडों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की.

दबंग रिश्तेदारों की पिटाई से पूनम और उसके माता पिता गंभीर घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत पर तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों द्वारा सभी का मेडिकल कर उपचार किया गया है. फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें-करवा चौथ पर जेल में बंद सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी आयु, प्रशासन ने की पूरी व्यवस्था

Last Updated : Oct 14, 2022, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details