उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला-रोज करती थी झगड़ा - एसीपी हरीपर्वत मयंक कुमार

आगरा में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने थाने में खुद को सरेंडर कर दिया. पुलिस पूछताछ में हत्यारे पति ने पत्नी की हत्या का कोई अफसोस नहीं है.

etv bharat
पत्नी की हत्या कर सरेंडर करने थाने पहुंचा पति

By

Published : Dec 20, 2022, 9:21 PM IST

घटना की जानकारी देते एसीपी हरीपर्वत मयंक कुमार

आगराःपारिवारिक कलह से परेशान पति ने गुस्से में पत्नी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मंगलवार देर शाम थाना सिकंदरा के पश्चिमपुरी इलाके में पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने कहा कि वह हर रोज पत्नी के झगडे़ से परेशान था. उसे पत्नी की हत्या का कोई अफसोस नहीं है.

एसीपी मयंक कुमार ने बताया कि आरोपी उदय सिंह बीते 3 सालो से पश्चिमपुरी इलाके में किराये के मकान में रहता था. उदय ने दो शादियां की हैं. एक पत्नी परिवार के साथ गांव में रहती हैं. उदय के अनुसार उसकी दूसरी पत्नी रोज झगड़ती थीं. इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. हत्या करने के बाद पति उदय ने थाना सिकंदरा पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने घटना स्मथल पर पहुंचकर महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी उदय ने बताया कि वह रोज के पारिवारिर कलेश से परेशान था. उसे रोज समझाता भी था. लेकिन पत्नी समझने को तैयार नही थीं. वह हर बात पर झगड़ती थीं. आज भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. मैंने अपना आपा खो दिया और गुस्से में पत्नी का गला दबाकर उसे मौंत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ेंःलापता किशोरी का शव खेत में मिला, परिजनों में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details