आगरा:ताजनगरी के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में रविवार सुबह घर में एक महिला का शव मिला था. जिसका खुलासा पुलिस ने 8 घंटे के अंदर ही कर दिया है. मृतक प्रीति के पति ने अपनी प्रेमिका और उसकी सहेली के साथ पत्नी की हत्या की थी. प्रीति ने बचने की कोशिश भी की. बताया जा रहा है कि प्रेमिका को लेकर पत्नी-पति के बीच झगड़ा होता था, जिसके चलते पति ने घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि प्रीति के पति उपेंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह प्रीति के साथ शादी के लिए तैयार नहीं था. शादी से पहले ही उपेंद्र का दूसरी लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था. उसने शादी से पहले प्रीति से कहा भी था कि वह शादी से इंकार कर दे. लेकिन दोनों की शादी हो गई और फिर प्रेमिका मोनिका को लेकर प्रीति और उपेंद्र में लगातार झगड़ा होता था. उपेंद्र ने यह भी बताया कि फोन पर जब भी वह प्रेमिका से बात करता था तो उसकी पत्नी उसे रोकती थी. इसको लेकर झगड़ा होने लगता था. कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी ने उसका एक मोबाइल भी तोड़ दिया था, जिसके बाद पत्नी दूसरे कमरे में सोने चली गई.
आरोपी ने आगे बताया कि रात 11:30 बजे प्रेमिका चाकू लेकर अपनी सहेली के साथ आ गई और रात को उसने दोनों को घर के बराबर स्थित खाली प्लॉट में ही रोक दिया. जैसे ही रात हुई उपेंद्र ने अपनी प्रेमिका और उसकी सहेली को घर में बुला लिया और सुबह के समय प्रीति के ऊपर सोते हुए हमला बोल दिया. इस दौरान तीनों ने प्रीति के ऊपर कई वार किए जिससे प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई.