उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति, अवैध संबंध के शक में की हत्या - आगरा के ताजा समाचार

यूपी के आगरा में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंच गया. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पति ने पत्नी का काटा गला,

By

Published : Nov 11, 2019, 3:17 PM IST

आगरा: जनपद में ताजमहल के पीछे स्थित कछपुरा बघेल बस्ती में बीती रात एक युवक ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी सिर लेकर फरार हो गया. सुबह परिजनों के जागने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई. जानकारी मिलने पर मौके पर आई पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान आरोपी अपनी पत्नी का सिर लेकर थाना हरीपर्वत पहुंच गया जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पति ने पत्नी का काटा गला.

अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या

  • घटना थाना एत्माउद्दौला के कछपुरा बघेल बस्ती की है.
  • आरोपी नरेश नशे में रोज ही पत्नी से झगड़ा करता था.
  • उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर बीती रात उनमें झगड़ा हुआ था.
  • इसके बाद नरेश ने परिजनों के सोने पर घर में रखे बांके से पत्नी का गला काट दिया और सिर लेकर फरार हो गया.
  • सुबह जब परिजन सोकर उठे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई.
  • घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
  • घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
  • इसी दौरान आरोपी नरेश सर लेकर थाना हरीपर्वत पहुंच गया जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एत्माउद्दौला थाने भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details