उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - आगरा ताजा खबर

आगरा के थाना बासौनी क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी के झगड़े में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पति ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
पति ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

By

Published : Oct 10, 2020, 7:03 AM IST

आगरा: जिले के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव चुन्नी का पुरा निवासी बलवीर का किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति से झगड़ने के बाद पत्नी गुस्सा होकर अपने मायके चली गई. पत्नी के मायके जाने के बाद पति युवक बलवीर ने घर के कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पंखे पर युवक का शव लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना देकर युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा
थाना बासौनी के गांव चुन्नी का पुरा में पति पत्नी में झगड़ा हो गया. झगड़े से परेशान पति ने फांसी का लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं ग्रामीणों की माने तो पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था. जिसके कारण घर में गृह क्लेश बना रहा था, पत्नी के वियोग में पति ने आत्महत्या कर ली.

पत्नी के जाने पर पति ने की आत्महत्या
पति-पत्नी में झगड़े के बाद पत्नी मायके चली गई. जिस कारण पति ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना था अगर झगड़े के बाद पत्नी मायके नहीं जाती, तो युवक आत्महत्या करने का कदम शायद नहीं उठाता. गृह क्लेश में युवक की जान चली गई, युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details