उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति से नाराज पत्नी 8 दिन बाद मायके से लौटी, दंपति ने कर ली आत्महत्या - आगरा में दंपति ने किया सुसाइड

आगरा में बुधवार को पति-पत्नी ने एक साथ घर के अंदर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव पड़ोसियों ने खिड़की से कमरे में देखे तो पुलिस को सूचना दी. दंपति की एक 2.5 साल की मासूम बेटी है.

suicide in Agra
suicide in Agra

By

Published : Mar 23, 2023, 7:08 AM IST

आगरा में दंपति ने की आत्महत्या

आगराःताजनगरी के थाना मलपुरा क्षेत्र में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. बुधवार को ग्राम पंचायत धनौली में पति-पत्नी के आत्महत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम के वक्त दोनों की 2.5 साल की मासूम बेटी लावण्या को पड़ोसियों ने काफी देर तक रोते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी मलपुरा पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ग्राम प्रधान के पति लोकेश ने बताया कि ईश्वरी (32) पुत्र सुखराम और उसकी पत्नी बबली (30) ने घर के अंदर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव एक ही कमरे में एक साथ बरामद हुए. ईश्वरी मूल रूप से थाना कागरोल के गांव इकरामनगर का रहने वाला था. वह मेहनत मजदूरी करता था. धनौली में उसका परिवार बीते 30 वर्षों से रहता था. 4 वर्ष पहले हुई ईश्वरी की शादी के बाद उसके पिता सुखराम अपने पुस्तैनी गांव इकरामनगर रहने के लिए चले गए. धनौली में ईश्वरी और बबली अपनी ढाई साल की बेटी लावण्या के साथ रहते थे.

ग्राम प्रधान के अनुसार, बुधवार को करीब 4 बजे लावण्या घर के बाहर रो रही थी. पड़ोसियों ने उसको रोते देखा. वह आखिर क्यों रो रही है ये जानने के लिए पड़ोसियों ने घर के अंदर झांक कर देखा. उन्होंने देखा कि ईश्वरी और बबली ने आत्महत्या कर ली है. यह देख चीख-पुकार मच गई. पड़ोसियों के अनुसार, बबली ईश्वरी से नाराज होकर 8 दिन पहले अपने मायके चली गई थी. मंगलवार को ही घर लौटी थी. एसीपी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है कि पति-पत्नी की आत्महत्या का मामला सामने आया है. आत्महत्या का कोई कारण अभी निकलकर सामने नहीं आया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंःमेरठ में सनसनीखेज वारदात, बेटी ने जिसके साथ की थी कोर्ट मैरिज, परिवार वालों ने उसको पीट-पीटकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details