आगराःताजनगरी के थाना मलपुरा क्षेत्र में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. बुधवार को ग्राम पंचायत धनौली में पति-पत्नी के आत्महत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम के वक्त दोनों की 2.5 साल की मासूम बेटी लावण्या को पड़ोसियों ने काफी देर तक रोते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी मलपुरा पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ग्राम प्रधान के पति लोकेश ने बताया कि ईश्वरी (32) पुत्र सुखराम और उसकी पत्नी बबली (30) ने घर के अंदर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव एक ही कमरे में एक साथ बरामद हुए. ईश्वरी मूल रूप से थाना कागरोल के गांव इकरामनगर का रहने वाला था. वह मेहनत मजदूरी करता था. धनौली में उसका परिवार बीते 30 वर्षों से रहता था. 4 वर्ष पहले हुई ईश्वरी की शादी के बाद उसके पिता सुखराम अपने पुस्तैनी गांव इकरामनगर रहने के लिए चले गए. धनौली में ईश्वरी और बबली अपनी ढाई साल की बेटी लावण्या के साथ रहते थे.