आगरा: जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र में शनिवार को विवाहिता ने अपने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. अभी विवाहिता का दाह संस्कार भी नहीं हुआ था, उससे पहले ही पत्नी के वियोग में पति ने भी आत्महत्या कर ली. चौबीस घंटे के अंदर पति पत्नी दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पत्नी ने की खुदकुशी, तो पति ने भी फांसी लगाकर दी जान - युवक ने की खुदकुशी
आगरा के थाना इरादत नगर क्षेत्र में शनिवार को विवाहिता ने अपने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. अभी विवाहिता का दाह संस्कार भी नहीं हुआ था, उससे पहले ही पत्नी के वियोग में पति ने भी आत्महत्या कर ली.
पत्नी की मौत के बाद पति ने भी की खुदकुशी
घटना रविवार सुबह करीब दस बजे के ब्रथला पंचायत के गांव बरपुरा की है. जहां 26 साल के हरेंद्र ने कमरे की छत पर लगे कुंदे से मफलर का फांसी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया. जानकारी पर परिजन उसे निजी चिकित्सक लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामूली बात पर पत्नी ने की थी खुदकुशी
रविवार को विवाहिता दिन में खेत पर काम करने गई थी. वहीं पर किसी बात को लेकर किसी से कहासुनी हो गई. बस इसी बात को लेकर घर आकर उसने आत्महत्या कर ली. पत्नी प्रियंका की मौत से पति हरेंद्र गहरे सदमे में चला गया था. जिसका दुख वो सह नहीं सका और चौबीस घंटे की भीतर ही फांसी का फंदा बनाकर उसने भी मौत को गले लगा लिया.
बिना सूचना दोनों का किया गया अंतिम संस्कार
हरेंद्र के मौत की सूचना मिलने पर गांव में पुलिस पहुंच गई. लेकिन तब तक परिजनों ने दोनों का दाह संस्कार कर दिया था. पुलिस के पूछने पर परिजनों ने बताया कि वे शनिवार को भी विवाहिता की मौत पर कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. अगर वे हरेंद्र की मौत की सूचना पुलिस को देते, तो पुलिस इसका भी पोस्टमार्टम करवाती. इसी के चलते बिना सूचना दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
9 महीने पहले दोनों की हुई थी शादी
मधुनगर आगरा की रहने वाली सगी बहन प्रियंका और मोनिका की शादी लॉकडाउन के दौरान बीते वर्ष जून में इरादत नगर के गांव बरपुरा के रहने वाले सगे भाई हरेंद्र और डालेंद्र के साथ हुई थी. मृतक हरेंद्र चार भाई और दो बहन थे. भाइयों में वो तीसरे नंबर पर था. उनके माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.