उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध मंडियों पर चलेगा प्रशासन का चाबुक, आढ़तियों की भूख हड़ताल खत्म - naveen Mandi Baroli Ahir Complex

बसई सब्जी मंडी बंद कराये जाने की मांग को लेकर नवीन मंडी बरौली अहीर परिसर पर आढ़ती भूख हड़ताल पर बैठे थे. शुक्रवार को दसवे दिन सिटी मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार आश्वासन देकर आढ़तियों की भूख हड़ताल खत्म कराई

आढ़तियों की भूख हड़ताल खत्म
आढ़तियों की भूख हड़ताल खत्म

By

Published : Oct 1, 2021, 10:59 PM IST

आगरा:ताज नगरी आगरा में अवैध बसई मंडी को बंद कराए जाने के विरोध में पिछले 10 दिनों से बरौली अहीर फल मंडी में व्यापारी धरने पर बैठे थे. व्यापारियों की मांग थी कि बरौली अहीर मंडी को शासन-प्रशासन सुचारू रूप से चालू कराए और अवैध मंडी बंद कराए. प्रशासन द्वारा शुक्रवार को आश्वासन देने के बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया

धरने पर बैठे आढ़तियों को आश्वासन देकर सिटी मजिस्ट्रेट ने भूख हड़ताल दसवे दिन समाप्त कराई. बसई सब्जी मंडी बंद कराये जाने की मांग को लेकर नवीन मंडी बरौली अहीर परिसर पर आढ़ती भूख हड़ताल पर बैठे थे. शुक्रवार को दसवे दिन सिटी मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आढ़तियों को आश्वासन दिया. कुछ अवैध दुकानों पर बुल्डोजर चलवा कर उन्हें ध्वस्त कराया जो शेष बची हैं उनको 4 अक्टूबर को ध्वस्तीकरण कराई जायेगी और बसई मंडी को बंद कराया जायेगा.

आढ़तियों की भूख हड़ताल खत्म
आढ़तियों ने कहा कि पहले भी अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ एवं सीओ सदर ने आश्वासन दिया था और सात दिन बाद भूख हड़ताल समाप्त कराई थी. वादा खिलाफी पर पुनः भूख हड़ताल शुरू की गई थी. अब फिर से वादा खिलाफी हमारे साथ हुई तो भूख हड़ताल हम कमिश्नर कार्यालय के सामने बैठकर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details