उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिलेंडर फटने से मकान ढहा, मां और बेटा घायल

आगरा में आगरा-ग्वालियर रोड स्थित ग्राम पंचायत रोहता में सिलेंडर फटने से मकान ढह गया. इस घटना में एक युवक और एक महिला घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा.

गैस सिलेंडर फटने से मकान ढहा.
गैस सिलेंडर फटने से मकान ढहा.

By

Published : Aug 3, 2021, 1:14 AM IST

आगरा:आगरा में आगरा-ग्वालियर रोड स्थित ग्राम पंचायत रोहता में सिलेंडर फटने से एक मकान धराशाई हो गया. इससे जहां युवक झुलस गया, वहीं महिला सिर पर पत्थर गिरने से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा.

आगरा ग्वालियर रोड स्थित थाना सदर के नगला पदमा में सोमवार शाम नितेश कुमार (22) के घर में अचानक गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों के अनुसार नितेश शायद खाना बना रहा था और उसकी मां बाहर दूध लेने गई थी. खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से नितेश झुलस गया. पड़ोसियों ने बताया है कि तभी महिला दूध लेकर अंदर आ गई तो छत के पत्थर से वह भी घायल हो गई. लोगों ने बताया कि नितेश जलन के मारे घर के आगे बने नाले में जा गिरा. मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस और लोगों ने दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया.

गैस सिलेंडर फटने से मकान ढहा.

स्थानीय निवासी भूरी सिंह ने बताया है कि धमाका इतना तेज था कि उन्हें भी लगा कि उनका मकान गिर जाएगा. तेज धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर दौड़े तो देखा पड़ोसी जलता हुआ नाले में गिर पड़ा है. घटना की जानकारी मिलते ही थाना सदर की फोर्स के साथ-साथ एसीएम 4th विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे और मकान का उन्होंने जायजा लिया. वहीं, घटना के विषय में परिवार के साथ-साथ पड़ोसियों से भी जानकारी ली.

पढ़ें:अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: 51 शराब माफिया और तस्करों की खुली हिस्ट्रीशीट

बसपा प्रतिनिधिमंडल भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गया. जिला अध्यक्ष विमल कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश कुमार जाटव, जिला पंचायत सदस्य बच्चू पांडे शाहिद मौके पर पहुंचे और उन्होंने धराशाई मकान को दोबारा बनाने की मांग की. वहीं, पीड़ित परिवार का उचित इलाज कराने की भी मांग की गई. बसपा के पूर्व मंत्री अजय सिंह गौतम के साथ स्थानीय लोगों ने भी घायल का इलाज उचित तरीके से कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details