आगरा:जिले के थाना बाह क्षेत्र में घर में कपड़े प्रेस करने के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया. इससे अचानक घर में आग लग गई. आग लगने से घर में बेटी को शादी में देने के लिए रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
जानकारी के अनुसार, कस्बा बाह क्षेत्र के मोहल्ला सुनट्टी निवासी फारुख की पत्नी रेशमा बेगम सोमवार रात को घर में कपड़े प्रेस कर रही थी. कपड़े प्रेस करते समय अचानक तार में शॉर्ट सर्किट होने से कपड़ों में आग लग गई. देखते ही देखते घर के कमरे में लगी आग ने विशाल रूप ले लिया, जिससे बेटी को शादी में देने के लिए रखा हजारों का सामान और 55 हजार रुपये की नकदी जलकर राख हो गई.