आगरा: जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र स्थित तीर्थ धाम बटेश्वर में उत्तर भारत के प्रसिद्ध पशु मेले में सोमवार को घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. घुड़दौड़ प्रतियोगिता में अपने घोड़ों के साथ घुड़ सवारों ने भाग लिया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले घुड़ सवारों को प्रशस्ति पत्र और इनाम देकर सम्मानित किया गया.
गौरतलब है कि बाह ब्लॉक क्षेत्र के तीर्थ धाम बटेश्वर में उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध पशु एवं लोक मेले का आयोजन जिला पंचायत आगरा की ओर से किया गया. पशु मेले में उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से पशु व्यापारी एवं दुकानदार पहुंचते हैं. सैकड़ों वर्ष पुराना मेला लगातार कार्तिक माह में लगता चला रहा है. सोमवार को पशु घोड़ा बाजार मेले में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजन के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा मंजू भदौरिया और पूर्व विधायक फतेहाबाद डॉ. राजेंद्र सिंह मेले में पहुंचे. जहां घुड़दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने फीता काटकर किया.
घुड़दौड़ प्रतियोगिता में 10 से अधिक घुड़सवार ने अपने घोड़ों के साथ भाग लिया. घुड़ सवारों ने अपने नामी-गिरामी घोड़ों के साथ दौड़ प्रतियोगिता में जमकर दौड़ लगाई और कार्यक्रम को रोमांचक बनाया. घुड़दौड़ प्रतियोगिता में फिरोजाबाद निवासी भोला उस्ताद के हीरो नाम के गुजराती नस्ल के घोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. घोड़ा मालिक उस्ताद ने बताया कि वह 9 वर्ष से लगातार बटेश्वर मेले की घुड़दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेते चले आ रहे हैं. लगातार उस्ताद का घोड़ा प्रथम स्थान पर जीत दर्ज कर चला रहा है. राज्य स्तरीय अन्य प्रतियोगिताओ में 17 बार हीरो जीत अपने नाम दर्ज कर चुका है.