आगरा: शहर के थाना शाहगंज अंतर्गत नरीपुरा बारह बीघा क्षेत्र में देर रात एक युवक ने हिस्ट्रीशीटर को गोली मार दी गई, जहां घायल हिस्ट्रीशीटर की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद एसपी सिटी समेत तमाम फोर्स मौके पर पहुंची. ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी के भाई की जेल में हुई रंजिश के तहत हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी गई है.
आगरा: जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, मौत - जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के आगरा में जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह जेल में हुई रंजिश को बताया जा रहा है.
जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली.
मृतक हिस्ट्रीशीटर कुर्बान अभी कुछ ही दिन पूर्व जेल से छूट कर आया है, जबकि हत्यारोपी रफीक उर्फ कलुआ का भी आपराधिक इतिहास है और उसका भाई शालू अभी भी कई मुकदमों के चलते जेल में बंद है. फिलहाल पुलिस फरार कलुआ की तलाश में जुट गई है. पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल में भी जुट गई है.