उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदूवादी नेता की चेतावनी- 'खुशी दुबे को नहीं मिला न्याय तो कर लूंगा आत्मदाह' - up news

राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने बिकरू कांड प्रकरण में खुशी दुबे की रिहाई के लिए प्रदेश के कई नेताओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि बिकरू कांड में खुशी दुबे की भूमिका की सीबीसीआईडी जांच करवाएं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन में जांच शुरू नहीं हुई तो वह कानपुर मुख्यालय में आत्मदाह कर लेंगे.

हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

By

Published : Jun 6, 2021, 9:30 AM IST

आगरा: कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर रहे विकास दुबे के राइट हैंड भतीजे अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे जेल में है. आगरा के हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर ने खुशी दुबे के पक्ष में मांग की है कि सरकार पहले खुशी दुबे के इस प्रकरण में सीबीसीआईडी से जांच कराए. उन्होंने ऐलान किया कि खुशी दुबे को इंसाफ न मिलने पर मैं तीन दिन बाद कानपुर मुख्यालय पर आत्मदाह करूंगा. हिंदुवादी नेता गोविंद पाराशर ने आत्मदाह करने की चेतावनी का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर जारी किया है, जो वायरल हो रहा है.

हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

बता दें कि, आगरा निवासी गोविंद पाराशर राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. सोशल मीडिया पर शुक्रवार को गोविंद पाराशर ने एक के बाद तीन पोस्ट अपलोड की, जिसमें एक तीन मिनट से ज्यादा समय का वीडियो भी अपलोड किया है. यही वीडियो और पोस्ट खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

यह था मामला
2 जुलाई 2020 को कानपुर के बिकरू में आधी रात पुलिस ने कुख्यात विकास दुबे के यहां दबिश दी थी. इस दौरान विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी, जिससे प्रदेश में हड़कंप मच गया था. पुलिसकर्मियों के सामूहिक हत्याकांड के बाद कुख्यात और उसके साथी फरार हो गए थे. पुलिस ने विकास दुबे के खास भतीजे अमर दुबे को मुठभेड़ में मारा. फिर विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ था.

खुशी दुबे का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि कुख्यात विकास दुबे के खास अमर दुबे की पांच दिन पहले ही खुशी दुबे से शादी हुई थी. पुलिस ने खुशी दुबे को अमर दुबे के एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था. पुलिस ने खुशी को भी बिकरू कांड की साजिश का आरोपी बनाया. खुशी दुबे नाबालिग थी. इसलिए उसे कोर्ट के आदेश पर सितंबर 2020 को बाराबंकी संप्रेक्षण गृह भेजा गया था. बीते दिनों खुशी की तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया. इस दौरान खुशी दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो वायरल हो रही है.

डिप्टी सीएम और दो मंत्रियों पर निशाना साधा
राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम योगी से खुशी दुबे के मामले की जांच तीन दिन में सीबीसीआईडी को सौंपने की मांग की है. सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो में गोविंद पाराशर ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कानून मंत्री बृजेश पाठक और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह सब जबाव दें. गोविंद पाराशर का कहना है कि यदि खुशी दुबे की जांच तीन दिन में सीबीसीआईडी को स्थानांतरित नहीं की गई तो वह कानपुर में जिला मुख्यालय पर आत्मदाह कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें:-अतीक के भाई अशरफ की अवैध संपत्तियां कुर्क

यह है खुशी का वायरल पोस्ट
सोशल मीडिया पर खुशी दुबे की वायरल पोस्ट पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वायरल पोस्ट में खुशी दुबे ने लिखा है कि, 'मैं खुशी दुबे पत्नी अमर दुबे, आज तक जेल में सजा काट रही हूं. आज पत्नी धर्म की सजा काट रही हूं या किसी और की, यह आप तय करो. नौ दिन बाद विधवा हुई और ससुराल और मायका आज जेल है. मेरा कसूर, कि मेरे पिता ने एक ऐसा कन्यादान किया कि मुझे न पति नसीब हुआ और ना पिता. मैं बीमार हूं और आप सभी को मेरी आवाज बनाना चाहती हूं. मुझे बहन या बेटी समझकर मेरी आवाज उठाएं विधवा तो मैं हो चुकी हूं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details