उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोवंशों की मौत पर हिंदूवादी नेताओं का हंगामा, SDM ने आरोपों को बताया झूठ

आगरा की गोशालाओं में गोवंशों की मृत्यु होने पर हिंदूवादी संगठनों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

नराइच कान्हा उपवन में गायों की मौत
नराइच कान्हा उपवन में गायों की मौत

By

Published : Sep 2, 2021, 9:16 PM IST

आगरा: गोवंश सरंक्षण के लिए प्रदेश सरकार के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. गोवंशों के संरक्षण के लिए बनाए आश्रय स्थल उनके ही कब्रगाह बनते जा रहे हैं. ताजनगरी आगार के अस्थायी गोशालाओं में गोवंशों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लिहाजा, हिंदूवादी संगठनों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं एसडीएम ने गायों की मौत होने से इनकार किया है.

दरअसल, थाना एत्माद्दौला के नराइच स्थित कान्हा उपवन गोशाला में लगातार गायों की मृत्यु होने की खबर हिंदूवादी नेताओं का मिल रही थी, जिसके बाद वो प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर आ गए और जमकर हंगामा काटा. हिंदूवादी नेताओं ने बताया कि गोशालाओं में गायों की मृत्यु हो रही है. उनके सामने ही मृत गोवंश को कुत्ते नोच कर खा रहे थे, जबकि गोशाला में 14 कर्मचारी कार्यरत हैं. इसके बावजूद गायों की दुर्दशा की तरफ कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा. वहीं, हंगामे की खबर सुनते ही इलाकाई थाने की पुलिस और एसडीएम एत्मादपुर मौके पर पहुंचे.

नराइच कान्हा उपवन में गायों की मौत
प्रशासन गोवंशों की देखरेख के लिए प्रति एक गाय प्रतिदिन का 30 रुपये देता है. नराइच स्थित कान्हा उपवन में 600 गाय हैं. 600 गाय को 30 रुपये के हिसाब से गोशाला में चारा आता है, लेकिन चारे के नाम पर सूखा भूसा कभी-कभार ही गायों को दिया जाता है.हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें किसी से जानकारी हुई कि गोशाला से गायों को कटने के लिए भेजा जा रहा है. इस बात की जानकारी होने पर जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्हें एक गाय को कुत्ते नोचते दिखे. आरोप है कि जब वो गोशाला के अंदर जाने का प्रयास करने लगे तो कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया और अंदर आने से मना कर दिया. हालांकि, कार्यकर्ताओं ने बाउंड्रीवाल कूदकर देखा तो मृत गाय को कुत्ते नोच रहे थे, जिनको उन्होंने हटाया. गोशाला में उन्हें कई गायें मृत्य मिलीं, जिसके बाद ही अखिल हिंदू महासभा संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया .


इसे भी पढे़ं-इलाहाबाद हाईकोर्ट का अधिवक्ता ने जताया आभार, बोले-गोरक्षा से बचेगी हिंदू संस्कृति

हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के हंगामे की सूचना मिलने पर एसडीएम एत्मादपुर एसके गुप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्हें एक भी गाय मृत नहीं मिली है. यदि निरीक्षण में कोई खामी पाई जाती है तो उचित कार्रवाई करेंगे. वहीं, नगर निगम के डॉक्टर ने बताया कि वह 15 दिन में हर गायों का चेकअप करते हैं और गोशाला में साफ-सफाई का जायजा लेते हैं. उन्हें किसी प्रकार की कोई कमी नजर नहीं आती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details