आगराःकाशी के ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार कर लिया. इससे देशभर के हिंदुओं में खुशी की लहर है. आगरा में हिंदूवादी संगठनों ने ढोल बजाकर जश्न मनाया. सेंट जोंस चौराहे पर हिंदूवादी संगठन के नेता और पदाधिकारियों ने लड्डू का वितरण किया. इस दौरान बाबा विश्वनाथ, बाबा भोले और जय श्री राम के जयकारे खूब गूंजे.
जश्न मना रहे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि यह हमारी पहली जीत है. एक बार फिर जिस तरह से बाबरी मस्जिद की जगह भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है. वैसे ही बाबा विश्वनाथ की नगरी में भी ज्ञानवापी मस्जिद की जगह कोर्ट के आदेश पर या हिंदूओं की मांग पर महादेव का भव्य मंदिर बनेगा. इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी संत हैं. सीएम योगी का बयान था कि हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका फहरेगी. निश्चित तौर पर आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भगवा लहरा रहा है. यह सनातन धर्म की बहुत बड़ी जीत है.
वाराणसी में मुस्लिम महिला फाउंडेशन ने मनाया जश्न
ज्ञानवापी मामले में अदालत का फैसला आते ही वाराणसी के सुभाष भवन में मुस्लिम महिला फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान शिव की आरती कर बैण्ड-बाजे के साथ जश्न मनाया. मुस्लिम महिलाओं ने 'ओम नमः शिवाय' के साथ आरती कर यह संदेश दिया कि वे किसी कीमत पर नफरत नहीं फैलने देंगी. काशी की गंगा जमुनी तहजीब को बर्बाद नहीं होने देंगी.
पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला, जानिये राजनीतिक दलों ने क्या कहा
वहीं, इस संबंध में मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि जब हमारे पूर्वज हिंदू थे तो वे तो आदि विश्वेश्वर की पूजा करते ही थे. आदि विश्वेश्वर पर कोई मुगल आक्रांता औरंगजेब कब्जा कैसे कर सकता है. मुगलों के पाप और कलंक को कोई मुसलमान न ढोए. मंदिर तोड़ा गया इसके हजारों सबूत हैं. हिंदू दुनिया का महान सहिष्णु कौम है, इसलिए अपने सबसे पवित्र स्थान को औरंगजेब के पाप से मुक्ति के लिए अदालत का सहारा ले रहा है. हम सभी अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं.