आगरा : हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिरे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को हिंदूवादी संगठन ने पागल कहा है. गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य केंद्र से जानवर पकड़ने वाली गाड़ी लेकर संगठन के लोग लखनऊ के लिए रवाना हो गए. कहा कि इसमें स्वामी प्रसाद को पकड़कर आगरा लाएंगे और मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा इलाज कराएंगे. साथ ही एक कुत्ते के गले में स्वामी प्रसाद की फोटो लगाकर उसके भी साथ ले गए. कहा कि इस कुत्ते को वह सपा मुखिया अखिलेश यादव को गिफ्ट के तौर पर सौंपेंगे.
पागल कुत्ता हैं स्वामी प्रसाद : संजय जाट
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मदिया कटरा स्थित मानसिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि गाड़ी में जिस कुत्ते को भौंकते हुए देख रहे हैं, वैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिन्दू धर्म के विरुद्ध भौंकते रहते हैं. सवाल उठाया कि क्या समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दीपावली पर माता लक्ष्मी की पूजा नहीं की थी. वह अपने पार्टी के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद के अर्नगल बयानों को कैसे स्वीकार कर रहे हैं. हिन्दू धर्म विरोधी स्वामी प्रसाद को अब तक क्यों अपनी पार्टी से निष्कासित नहीं किया.
गाड़ी में बैठाया कुत्ते को, कहा- अखिलेश को देंगे गिफ्ट
अखिल भारत हिन्दू महासभा कुत्ते पकड़ने वाली गाड़ी लेकर लखनऊ रवाना हुई है. गाड़ी में एक कुत्ते को भी साथ ले लिया है. उसके गले में स्वामी प्रसाद की फोटो लटका दी है. कहा कि इसे वह अखिलेश यादव को गिफ्ट में देंगे. जिससे उन्हें स्वामी प्रसाद की कमी न खले. स्वामी प्रसाद को इस गाड़ी में पकड़कर आगरा के मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जाएगा. अगर स्वामी प्रसाद का पागलपन जल्द ठीक हुआ तो अच्छा है. अगर आजीवन ठीक नहीं हुए तो उनके उपचार का सारा खर्च अखिल भारत हिन्दू महासभा वहन करेगी.