उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदूवादी नेताओं ने थाने के बाहर बैरीकेडिंग लगाने की कोशिश की, पुलिस से नोक-झोंक... - आगरा का थाना लोहामंडी

आगरा में आरएसएस कार्यालय पर हमला करने वाले दो नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज हिंदूवादी नेताओं ने थाना लोहामंडी के बाहर बैरीकेडिंग लगाने की कोशिश की. उनकी पुलिस से भी नोकझोंक हुई.

े्ि
े्िु

By

Published : Dec 29, 2021, 7:48 PM IST

आगराःआरएसएस कार्यालय पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज हिंदूवादी नेताओं ने लोहामंडी थाने का रास्ता बंद करने के लिए बैरीकेडिंग लगाने की कोशिश की. वे सभी थाने में ताला लगाने पहुंचे थे. उनकी पुलिस से भी नोकझोंक हुई. हिंदूवादियों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर नामजद आरोपियो को बचाने का प्रयास कर रही है।

हिंदूवादी नेता अवतार सिंह गिल और थाना प्रभारी निरीक्षक के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई. थाने पर हंगामा करने वाले हिंदूवादियों का कहना था कि आरएसएस के बिल्लोचपुरा मोती कुंज स्थित सेवा भारती कार्यालय पर रविवार को क्षेत्र के असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया था. इस हमले में कार्यालय में प्रवास करने वाले दो छात्र विकास गुप्ता और कृष्णकांत बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. इसके बाद गुस्साए भाजपाइयों ओर क्षेत्रीय विधायकों ने थाना लोहामंडी का घेराव किया था.

हिंदूवादी नेता अवतार सिंह गिल ने किया विरोध.

ये भी पढ़ेंः अमित शाह ने दिया A,B,C का फार्मूला, टिकट बंटवारे के लिए तैयार करें इस आधार पर प्लानिंग

पीड़ितों की तरफ से 60 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसमें दो लोग नामजद थे बाकी अज्ञात. पुलिस ने अज्ञात में दस लोगों की गिरफ्तारी दिखा दी लेकिन नामजद दो लोगों को गिरफ्तार नहीं किया. इसके विरोध में कार्यकर्ता थाने के बाहर विरोध जताने पहुंच गए.

हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि पुलिस की नीयत में खोट नज़र आ रहा है. इसी के चलते थाने में ताला जड़ने पहुंचे थे. हिंदूवादी नेता अवतार सिंह गिल का कहना है कि हम पुलिस को चंद घण्टो की मोहलत दे रहे हैं जिससे पुलिस जल्द से जल्द नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजे. यदि ऐसा नहीं होता है तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे. सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details