उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नूपुर शर्मा के समर्थन में हिंदू समाज, कहा- बेटी ने पैगंबर को लेकर कुछ भी गलत नहीं कहा

आगरा में अब हिंदू समाज के लिए बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में उतर चुके हैं. उनका कहना है नुपूर ने कुछ गलत नहीं कहा है, जो कुरान में लिखा है वहीं उन्होंने बोला है.

नूपुर शर्मा
नूपुर शर्मा

By

Published : Jun 11, 2022, 10:43 PM IST

आगरा:पूरे देश में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर जनाक्रोश विशेष समुदाय की ओर से देखा जा रहा है तो वहीं अब आगरा में हिंदू समाज भी नूपुर शर्मा के समर्थन में उतर आया है. हिंदू समाज के लोगों ने कहा कि नूपुर शर्मा ने मुस्लिम समाज के पैगंबर को लेकर कुछ भी गलत नहीं कहा जो उनकी कुरान में लिखा था वही कहा है. उन्होंने कहा है कि जब मुस्लिम समाज के लोग हिंदू देवी देवताओं के बारे में अपशब्द कहते हैं तब कोई कुछ नहीं कहता है.

नूपुर शर्मा का समर्थन

यह भी पढ़ें-श्रीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से भदरौली का लाल शहीद, गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

हरी पर्वत थाने के अंतर्गत पितांबरा मंदिर में "आई सपोर्ट नूपुर शर्मा" के पोस्टर लगाए गए. हिंदू समाज के लोगों ने कहा कि बेटी नूपुर शर्मा ने कुछ भी गलत नहीं कहा इसलिए हम नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे हैं. मंदिर के महंत आनंद उपाध्याय ने कहा जब पाकिस्तान में हिंदू मंदिर तोड़ा जाता है तो किसी भी व्यक्ति के मुंह से आज तक कोई आवाज नहीं निकलती. लेकिन आज लोग मोहम्मद पैगंबर के समर्थन में विदेश से भी आवाज उठा रहे हैं. इतना ही नहीं एक टिप्पणी के लिए हिंदू बेटी के पुतले को बीच चौराहे पर लटकाया जा रहा है और उसमें अभद्रता की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details