उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों पर उतर गड्ढों को भर रही हिंदू महासभा, कहा- हादसों की वजह न बने ये गड्ढे - हिन्दू महासभा संगठन

बरसात आते ही शहरों को लेकर सरकारी दावों की पोल खुल जाती है. बड़े-बड़े शहरों की सड़कों पर पानी भरा हुआ नजर आ जाता है. सड़कों पर बेतरतीब गढ्ढों से आवागमन को तो परेशानी होती ही है साथ ही हादसे होने का भी डर बना रहता है.

हादसों की वजह न बने सड़क के गढ्ढे
हादसों की वजह न बने सड़क के गढ्ढे

By

Published : Aug 1, 2021, 9:51 AM IST

आगरा: आगरा जनपद में लगातर हो रही बारिश ने आगरा के विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है. नेशनल हाईवे हो या फिर आम सड़क. हर जगह गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं. सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. इन गड्ढों से कोई बड़ा हादसा न हो जाए इसलिए शनिवार को हिंदू महासभा संगठन के लोगों ने सड़क पर जाकर निजी खर्चे से सड़क के गड्ढों को भरने का काम किया, साथ ही नाकारा अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही.

हादसों की वजह न बने सड़क के गढ्ढे
शनिवार को हिन्दू महासभा संगठन के सदस्य नेशनल हाईवे से गुजर रहे थे कि अचानक सड़क पर उभरे गढ्ढों के कारण हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. जिसके बाद उन्होंने महसूस किया कि इन गड्ढों से आए दिन आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. कोई अपना किसी को खो देता है, तो कोई चोटिल हो जाता है. इसके बाद हिंदू महासभा संगठन के लोगों ने मीटिंग बुलाई, और शनिवार को दोपहर से आगरा के सभी हाईवे पर गड्ढों को भरने का कार्य करना शुरू कर दिया.



यह भी पढ़ें-मुस्कुराइए! ताजनगरी नहीं, 'जलनगरी' में हैं आप...


हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जब योगी सरकार सत्ता में आई थी तब उन्होंने ऐलान किया था कि उत्तर प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाएंगे, लेकिन जनप्रतिनिधि अपने एसी कमरों में आराम से सोए रहते हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि यहां के जनप्रतिनिधि योगी सरकार के आदेशों का पलीता लगा रहे हैं.

राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि अभी तो हम निजी खर्चे से गड्ढों को भर रहे हैं लेकिन आगरा नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, आगरा विकास प्राधिकरण सहित नेशनल हाईवे अथॉरिटी के खिलाफ पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज कराएंगे, क्योंकि इनके घोटालों के कारण सभी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details