उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को चकमा देकर हिंदूवादी नेताओं ने ताज महल पर किया जलाभिषेक

आगरा में सावन के तीसरे सोमवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के लोगों ने ताज कॉरिडोर के पीछे जलाभिषेक किया. वहीं, पुलिस ने कई हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
ताजमहल पर जलाभिषेक

By

Published : Aug 1, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 5:01 PM IST

आगराः सावन के तीसरे सोमवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा संगठन के लोगों ने ताज महल (तेजो महालय) की परिक्रमा कर जलाभिषेक करने का ऐलान किया था. ऐलान के बाद आगरा पुलिस ने कई हिंदूवादी नेताओं को नजरबंद किया था. इसके बावजूद भी किसी तरह से हिंदूवादी नेताओं ने ताज कॉरिडोर के पीछे जलाभिषेक किया. वहीं, हिंदूवादी नेताओं ने कहा कि जलाभिषेक करना कोई अपराध नहीं. जिस तरीके से आगरा पुलिस ने हिंदूवादी नेताओं को जलाभिषेक करने से रोका है, वह बेहद गलत है.

ताजमहल पर जलाभिषेक
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने सावन के तीसरे सोमवार के दिन ताज महल की परिक्रमा कर शिवजी पर जलाभिषेक करने का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद से ही आगरा पुलिस में हड़कंप मच गया और 15 से अधिक अधिक हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, कुछ हिंदूवादी नेताओं के घरों पर आगरा पुलिस का पहरा बैठा दिया गया. लेकिन इसके बावजूद भी हिंदूवादी नेताओं ने ताजमहल कॉरिडोर के पीछे जलाभिषेक किया.

पढ़ेंः सावन के तीसरे सोमवार पर उज्जैन में बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, भस्म आरती में उमड़ी भक्तों की भीड़


अखिल भारतीय हिंदू महासभा के द्वारा इसके पहले भी सावन में जलाभिषेक करने का ऐलान किया जा चुका है. पहले भी कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी हिंदूवादी नेता का कहना है कि जब तक वह जीवित रहेंगे, तब तक वह ताज महल (तेजो महालय) स्थित शिव जी की पूजा अर्चना करने के लिए प्रयास करते रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 1, 2022, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details