आगरा: जिले में कैंट जीआरपी थाने की एक दिन की एसएचओ बनीं हिमांशी गुप्ता ने चार्ज लेने के बाद पूरे थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खामियां को तत्काल प्रभाव से सुधारने की बात कही.
शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं
आगरा: जिले में कैंट जीआरपी थाने की एक दिन की एसएचओ बनीं हिमांशी गुप्ता ने चार्ज लेने के बाद पूरे थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खामियां को तत्काल प्रभाव से सुधारने की बात कही.
शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं
फरियादी गुरुवार को जीआरपी थाने पहुंचे तो कुर्सी पर बैठी लड़की को देख कर चौंक गए. इस पर फरियादियों को जानकारी दी गई कि गुरुवार को इंचार्ज हिमांशी गुप्ता ही लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगी. यह सुनकर फरियादियों ने अपनी समस्याएं बताईं. इसके बाद हिमांशी गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से उनके निस्तारण के आदेश दिए. कैंट जीआरपी थाने की एक दिन की इंचार्ज हिमांशी गुप्ता ने पूरे थाने का निरीक्षण करने के बाद पुलिस कांस्टेबलों को खामियां सुधारने के आदेश दिए.
किया क्षेत्र का निरीक्षण
एक दिन की इंचार्ज बनी हिमांशी गुप्ता ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से बात की और किसी प्रकार की परेशानी होने पर थाने में आकर अपनी समस्या बताने के लिए कहा. इसके साथ ही बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क देकर जागरूक किया. इस दौरान सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए. बता दें कि हिमांशी गुप्ता सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में नाइंथ क्लास की छात्रा हैं और वह श्याम वाटिका ताज नगरी फेज 2 की रहने वाली हैं.