उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: महिलाओं ने नाटक के माध्यम से दिखाई महिला कानूनों के गलत इस्तेमाल की बात

यूपी के आगरा में थ्रिलर शो 'हिल टॉप रिसॉर्ट' का आयोजन किया गया. इस शो के द्वारा महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों से किस प्रकार खिलवाड़ किया जाता है, उसके बारे में बताया गया.

हिल टॉप रिसॉर्ट शो का आयोजन.

By

Published : Nov 11, 2019, 10:50 AM IST

आगरा:महिलाओं के लिए बनाए गए सुरक्षा कानून से भी खिलवाड़ होता है. यह सब कुछ महिलाओं में जागरूकता के अभाव के कारण होता है. इसी अभाव को पूरा करने की कोशिश की गई थ्रिलर शो 'हिल टॉप रिसॉर्ट' में. मनोरंजन के साथ-साथ यह नाट्य प्रस्तुति लोगों को महिला अधिकारों के प्रति भी जागरूक करने वाली रही.

हिल टॉप रिसॉर्ट शो का आयोजन.

मर्डर मिस्ट्री शो का किया गया मंचन
'हिल टॉप रिसॉर्ट' नाटक में एक मर्डर मिस्ट्री का मंचन किया गया. इस नाटक में सभी किरदारों को युवतियों ने निभाया. नाटक में दिखाया जाता है कि कुकरी शो हो रहा है. इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो जाती है. इसके बाद पूरा कथानक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने पर आधारित है. रोचक अंदाज में महिला सुरक्षा के लिए किये गए इंतजामों और उनकी खामियों पर इस शो में प्रकाश डाला गया है. शहर में हो रहा यह अनूठा किस्म का आयोजन है.

डिटेक्टिव तान्या का किरदार निभा रहीं रानू गुप्ता ने बताया कि थिएटर उनका पैशन है. वह ज्वेलरी शॉप चलाती हैं. इस संस्था से जुड़ी युवतियां अलग-अलग प्रोफेशन से हैं और रंगमंच के जरिए समाज को जागरूक करने के इरादे से ग्रुप से जुड़ी हैं.

इसे भी पढ़ें:- एक नुख्ते से खुदा से जुदा हैं दोनों, इस जगह पर एक साथ मिलते हैं अली और बली !

नाटक के द्वारा महिला कानून के प्रति किया गया जागरूक
तपन ग्रुप की ब्रांड मैनेजर सुदीप कौर ने बताया कि महिलाओं के लिए कानून तो बनाए गए, लेकिन जमीनी हकीकत में यह अभी धरातल पर नही हैं. इसी को ध्यान में रखकर महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है. इस शो के द्वारा बताया गया है कि महिला सुरक्षा के कानूनों का किस प्रकार खिलवाड़ किया जाता है.

उन्होंने बताया कि इस शो के लेखक, निर्माता और निर्देशक राहुल अचलेश गुप्ता हैं. शो में रानू गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, राखी अग्रवाल, रितु अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल विभिन्न भूमिकाएं निभाती हैं. खास बात यह है कि लाइट, साउंड से लेकर अभिनय तक की सारी जिम्मेदारियां युवतियों ने ही संभाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details