उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा बुर्का विवाद में आया ट्विस्ट, छात्राओं और शिक्षिकाओं ने प्रधानाचार्य पर लगाए गंभीर आरोप - जॉय हैरिस स्कूल में हिजाब बुर्के मामला

आगरा के जॉय हैरिस स्कूल में हिजाब और बुर्के पर विवाद का मामला गरमा रहा है. इस मामले की जांच करने के लिए डीआईओएस के नेतृत्व में स्कूल में एक टीम जांच के लिए भेजी गई है.

etv bharat
आगरा में गरमया हिजाब-बुर्के का मामला

By

Published : Sep 30, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 7:16 PM IST

आगरा:जनपद के कैंट स्थित जॉय हैरिस स्कूल की प्रधानाचार्यममता दीक्षित के वायरल वीडियो से हिजाब और बुर्के का मामला तूल पकड़ गया है. स्कूल की प्रधानाचार्य वीडियो में रो-रोकर अपनी पीड़ा बयां कर रहीं हैं. इस वीडियो के वायरल होने से आगरा से लखनऊ तक खलबली मच गई. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार की सुबह डीआईओएस के नेतृत्व में एक टीम जांच के लिए भेज दी है, जो स्कूल के मामले की जांच कर रही है.

मामले की जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री डॉ. जीएस इ धर्मेश भी पहुंच गए. जांच के टीम के सामने प्रधानाचार्य ममता दीक्षित ने अपना पक्ष रखा है. वहीं, स्कूल की शिक्षिकाओं और छात्राओं नेप्रधानाचार्य पर अवैध फीस वसूली का आरोप लगाया है. उन्होंने विद्यालय में हिजाब पहनकर आने की बात को नकार दिया है. हालांकि जिला प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं से मामले की जानकारी ली है. छात्राओं से बातचीत भी की गई है.

आगरा में गरमया हिजाब-बुर्के का मामला
छात्राओं ने बताया कि लगातार प्रधानाचार्य प्रताड़ित करती हैं. छात्राओं का कहना है कि वह विद्यालय की यूनिफॉर्ममें आतीं हैं. विद्यालय में बुर्का पहनकर आने वाली बात गलत है. शिक्षिका शबाना खातून का कहना है कि प्रधानाचार्य की ओर से अवैध तरीके से बच्चों से फीस वसूली कराई जा रही थी, छात्राओं ने इसका विरोध किया.प्रधानाचार्य खुद ही क्लासों में जाकर हिंदू मुस्लिम का खेल कराती हैं. हिंदू छात्राओं को मुस्लिम छात्राओं के खिलाफ भड़काती हैं. फीस के मामले में फंस गई हैं. इसलिए यह पूरी नौटंकी प्रधानाचार्य की ओर से की गई है. क्योंकि, हम लोगों ने डीआईओएस कार्यालय में भी शिकायत की थी, जिसकी जांच में कई सबूत विभाग के अधिकारियों को मिले हैं. बच्चे न हिजाब पहनकर आते हैं और ना ही बुर्के में आते हैं. मैं भी हिजाब पहनकर नहीं आती हूं. इसे पढ़ें- हिजाब और बुर्के वाली छात्राओं से महिला प्रिंसिपल परेशान, रोते हुए कहा- कर लूंगी सुसाइड

शिक्षिका शबाना खातून ने कहा कि जॉय हैरिस स्कूल में शिक्षकों की गुटबाजी में बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है. लगातार शिक्षक मीटिंग करते हैं. यही वजह है कि, बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर पड़ रहा है. शनिवार से बच्चों की परीक्षाएं शुरू हो रही है. ऐसे में कैसे छात्राएं परीक्षा देंगीं. इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि बीते 1 माह से इसी तरह से विद्यालय में शिक्षा का माहौल खराब हो गया है. हाईस्कूल और इंटर की छात्राओं को बोर्ड की परीक्षा देनी है. उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं.

वहीं, प्रधानाचार्य ममता दीक्षित का कहना है कि, मेरा उत्पीड़न किया जा रहा है. शिक्षिका रेहाना खातून स्कूल की छात्राओं को भड़का कर मेरे खिलाफ साजिश करती है. मेरे साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है. इसलिए सरकार से मेरी मांग न्याय दिलाने और सुरक्षा उपलब्ध कराने की है. मैंने तमाम सबूत जांच टीम को दिए हैं. डीआईओएस मनोज कुमार ने बताया कि, प्रधानाचार्य के साथ ही दूसरी शिक्षिका और बच्चों से भी बातचीत की. सीसीटीवी कैमरे भी रिकॉर्डिंग देखी है. उसमें कोई भी हिजाब जैसी बात सामने नहीं आई है. पहले भी प्रधानाचार्य की शिकायत शिक्षिकाओं ने की थी, जिस पर जांच कराई गई थी. अभी इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. इसके बाद रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी.

बता दें कि, जॉय हैरिस स्कूल की प्रधानाचार्य ममता दीक्षितने अपनी पीड़ा का वीडियो वायरल किया था. जिसमें वो रो रोकर विद्यालय की शिक्षिका शबाना खातून, अन्य शिक्षिकाओं के साथ ही छात्र-छात्राओं पर परेशान करने का आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि, यह मेरे खिलाफ साजिश रची हैं. और मानसिक उत्पीड़न कम नहीं हुआ तो मैं आत्महत्या कर लूंगी.

यह भी पढ़ें- प्रोफेसर आशु रानी बनीं डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति, 15 महीने से खाली था पद


Last Updated : Sep 30, 2022, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details