उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार ने सड़क पार कर रहे किसान किसान को रौंदा, मौत - accident on agra-bah road

यूपी के आगरा जिले में खेत से लौट रहे किसान को तेज रफ्तार से आ रही अल्टो कार ने रौंद दिया. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल किसान को आगरा भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

road accident in agra
आगरा में सड़क हादसा.

By

Published : Dec 18, 2020, 6:36 PM IST

आगराःजिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मार्ग पर स्हाईपुरा के पास खेत से लौट रहे किसान को तेज रफ्तार से आ रही अल्टो कार ने रौंद दिया. आनन-फानन में पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल किसान को आगरा भिजवाया. यहां निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

आगरा में कार ने किसान को रौंदा.
ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ा
थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव स्हाईपुरा पुरा जवाहर निवासी किसान रामवीर पुत्र परमाल सिंह(52) अपने खेत पर गेहूं की फसल में ट्यूबेल से सिंचाई करने गए थे. खेत से घर लौट रहे थे तभी आगरा-बाह मार्ग पर सड़क पार करते समय बाह की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक अल्टो कार ने किसान को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे परमपाल गंभीर घायल हो गए. ग्रामीणों ने घेराबंदी कर कार और चालक को मौके पर पकड़कर पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल किसान को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए आगरा भिजवाया. जहां निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस द्वारा कार और चालक को कब्जे में लेकर मृतक के पुत्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

परिवार ने की मुआवजे की मांग
किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं पुलिस ने परिवार की तहरीर पर कार चालक एवं कार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. किसान की मौत को लेकर परिवार ने मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details