उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाई प्रोफाइल डॉक्टरी फैमिली विवाद: इंग्लैंड में रह रहे डॉक्टर पर डॉक्टर पत्नी ने लगाए ये आरोप

आगरा में महिला चिकित्सक ने इंग्लैंड में रह रहे डॉक्टर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा कि पति ने माता-पिता के साथ अनहोनी करने की धमकी दी है.

ETV BHARAT
एसएसपी ऑफिस

By

Published : Jul 21, 2022, 10:52 PM IST

आगरा:ताजनगरी में हाईप्रोफाइल डॉक्टर फैमिली का विवाद एक बार फिर पुलिस की चौखट तक पहुंच गया है. महिला चिकित्सक ने इंग्लैंड में रह रहे चिकित्सक पति पर माता-पिता के साथ अनहोनी करने की धमकी देने के आरोप लगाया है. पीड़िता के डॉक्टर पिता ने गुरुवार एसएसपी प्रभाकर चौधरी को शिकायत पत्र दिया है. इसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आरके गोयल गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी डॉ. शीना की शादी 23 नवंबर 2016 को डॉ. करीब गर्ग के साथ को हुई थी. डॉ. करीब गर्ग के पिता मनोचिकित्सक डॉ. यूसी गर्ग हैं. 2018 में बेटी डॉ. शीना इंग्लैंड में पति डॉ. करीब गर्ग के साथ चली गई. वह भी इंग्लैंड में ही नौकरी करने लगी. डॉ. आरके गोयल का आरोप है कि इंग्लैंड में डॉ. करीब गर्ग का व्यवहार बदल गया. उसने जनवरी 2019 में बेटी शीना को वापस भारत भेज दिया. इस पर बेटी शीना ने डॉ. यूसी गर्ग और परिवार के सदस्यों से पति के गलत व्यवहार की शिकायत की, जिस पर पंचायत हुई लेकिन सुलह नहीं हुई. इस वजह से मामला कोर्ट में चला गया और विचाराधीन है.

यह भी पढ़ें-पासपोर्ट सत्यापन के लिए सिपाही ने लिए 500 रुपये, एसएसपी ने किया सस्पेंड


डॉ. आरके गोयल ने कहा कि डॉ. कबीर ने बेटी शीना को तलाक का नोटिस दिया है. साथ ही धमकी दी ​है कि सहमति से तलाक नहीं दिया तो तुम्हारे माता पिता के साथ कुछ भी हो सकता है. इससे परिवार डरा हुआ है. डॉ. आरके गोयल ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. इस बारे में मनोचिकित्सक डॉ. यूसी गर्ग का कहना है कि बेटे पर लगाए गए आरोप गलत हैं. बहू शीना साढ़े तीन साल से बेटे से अलग रह रही है. दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करते हैं. इस बारे में पूर्व में ही पुलिस से शिकायत की थी. परामर्श केंद्र में काउंसलिंग में तीन बार बहू और उनके परिजन नहीं आए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details