आगरा : जिले में कोविड की दूसरी लहर के दौरान लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. संक्रमित मरीजों के मरने का आंकड़ा अप्रैल महीने में सबसे अधिक रहा लेकिन आगरा जिला प्रशासन ने मौतों के आंकड़ों को शुरू से ही छिपाया. आगरा जिला अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में कोविड से मरने वालों की संख्या दो, तीन या ज्यादा से ज्यादा पांच ही रही.
हालांकि इसकी पोल आगरा नगर निगम के जन्म एवं मृत्यु रजिस्टार कार्यालय के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल भारती ने खोल कर रख दी है. अप्रैल के 995 मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम द्वारा जारी किए गए हैं. उसके बावजूद सुबह से ही लोग अपने परिवारजनों के मृत्यु प्रमाण पत्र का फॉर्म भरने कार्यालय पहुंच जाते हैं.
यह भी पढ़ें:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, चालक की मौत