आगरा: जनपद के शमसाबाद और फतेहाबाद क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस क्षेत्र में गोभी की फसल लगाई जा रही है. मूसलाधार बारिश से खेतों में पानी जमा हो गया है. फसल को बचाने के लिए किसान पानी निकालने में जुटे हैं. सैकड़ों एकड़ पौध बर्बाद होने की कगार पर हैं. निश्चित रूप से इसका असर किसानों की आमदनी पर पड़ेगा.
पहली ही बारिश से परेशान क्यों हैं आगरा के किसान ! - दक्षिण-पश्चिम मानसून
यूपी के पश्चिमी हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. मानसून की पहली भारी बारिश से जहां किसान नई फसल लगाने के लिए तैयार हैं. वहीं यह बारिश आगरा के किसानों के लिए आफत बनकर आई है.
लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई चिंता
जनपद में सोमवार रात से ही से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. रात में बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया और फसल पूरी तरह डूब गई. इन दिनों खेतों में गोभी की पौध का रोपण किया जा रहा है. इसके लिए खेतों में पौध तैयार खड़ी हुई है. बारिश होने के कारण यह पौध पानी में डूब गई है. बारिश रुकते ही किसानों ने अपने खेतों की ओर दौड़ लगा दी और पानी निकासी में जुट गए.
गोभी का बड़ा उत्पादक क्षेत्र शमशाबाद
कस्बा शमसाबाद में बड़े पैमाने पर गोभी की खेती होती है. इस समय पौध तैयार करने के बाद खेतों में लगाने का कार्य चल रहा है. बारिश के चलते खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. जिन खेतों में पौधों का रोपण कर दिया है, उन खेतों भरे हुए पानी को निकाला जा रहा है.