आगरा:जिले के एत्मादपुर विधानसभा में बारिश के साथ आई तेज आंधी ने सब कुछ तबाह कर दिया. गरीब के आशियाने को तिनके की तरह तबाह करके चला गया. आंधी के चलते एक मकान पर पेड़ गिरने से तीन लोग घायल हो गए. लॉकडाउन के बीच आफत की वारिश ने किसानों का भी काफी नुकसान किया है. खेतों में रखा भूसा, तूफान के साथ उड़ गया.
आगरा में भारी बारिश के साथ आंधी, तीन लोग घायल - गरीब का आशियाना उड़ा ले गया तूफान
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार को हुई तेज बारिश के साथ आंधी ने लॉकडाउन के बीच किसानों की फसल के साथ गरीब के आशियानों को भी तबाह कर दिया. वहीं एक घर पर गिरे पेड़ के नीचे दबकर तीन लोग घायल हो गए.
तूफान ने उजाड़ा गरीब का आशियाना.
लॉकडाउन की मुसीबत के साथ किसानों पर बारिश की दोहरी मार पड़ी है. इस बारिश से किसानों की धड़कने बढ़ गईं. वहीं थाना बरहन के गांव गोहिला में एक मकान पर नीम का पेड़ गिरने से तीन लोग घायल हो गए. पेड़ गिरने के साथ चीख-पुकार मच गई. कमला पत्नी प्रताप, श्याम पुत्र प्रताप, लाडो पुत्री प्रताप घायल हो गए. घायलों का क्लीनिक पर उपचार कराया गया.