उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, तापमान में आई गिरावट

पहाड़ों पर हुई जमकर बर्फबारी के बाद अब मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बूंदाबांदी से बुधवार शाम से अचानक मौसम बदल गया. सर्द हवा से जहां एक तरफ ठंड बढ़ गई, वहीं रातभर टिप-टिप बारिश होती रही. गुरुवार सुबह पिनाहट और कागारौल में ओले भी गिरे.

तेज बारिश और ओले गिरे
तेज बारिश और ओले गिरे

By

Published : Jan 16, 2020, 1:15 PM IST

आगराः मकर संक्रांति के बाद मौसम ने अचानक से करवट ली है. बुधवार शाम को आसमान में बादल छा गए और रातभर जिले में बूंदाबांदी होती रही. सर्द हवा से बढ़ी ठंड के साथ ही रातभर टिप-टिप बारिश के बाद गुरुवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है.

गुरुवार सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश.

जिले में पिनाहट और कागारौल में ओले भी गिरे हैं, जिससे किसान खासा परेशान हैं और उनकी चिंताएं और बढ़ गई हैं. बारिश और ओले से आलू, सरसों, गेहूं, फूलगोभी सहित अन्य तमाम फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि गुरुवार को जिले में भारी बारिश होगी. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को हजारों बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे. अभी भी शहर में बादल छाए हुए हैं, इससे किसानों की चिंता और बढ़ गई हैं.

बारिश गेहूं की फसल के लिए भले ही फायदेमंद है, लेकिन ओला गिरना सरसों, आलू और दूसरी फसलों के लिए नुकसानदायक है. किसान रामनिवास ने बताया कि ओलावृष्टि और बारिश से हमारी आलू, गेहूं, सरसों और फूल गोभी की फसल के लिए नुकसानदायक है. किसान जवाहर सिंह का कहना है कि यह बारिश सबसे ज्यादा आलू के लिए नुकसानदायक है.

मौसम केंद्र लखनऊ का पूवार्नुमान है कि 16 से 18 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. 18 से 20 जनवरी तक घना कोहरा छाने का भी पूवार्नुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details