आगरा:नौतपा में ताजनगरी तप रही है. बीते तीन दिन से आगरा का तापमान 46 डिग्री के आसपास बना हुआ है. दिनभर चल रही लू से मानव और पशु-पक्षी बेहाल हैं. यही वजह है कि रात में भी आगरा में गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी 28 मई तक यूं ही गर्मी सताएगी और लू भी चलेगी.
आगरा: नौतपा ने बढ़ायी तपिश, सूरज उगल रहा आग - तापमान पहुंचा 46
ताजनगरी में सूरज आग उगल रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए दिन-रात एसी और कूलर चला रहे हैं. 28 मई तक लू चलने का मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है. ऐसे में अभी सूरज की तपिश कम होने के आसार नहीं हैं.
आगरा का तापमान बढ़ा
इस समय आगरा में हीट क्रैम्प और हीट एग्ज़ॉश्चन के मरीज आ रहे हैं. वहीं बच्चे, वृद्ध, हृदय रोगी और अन्य बीमारियों के लोग विशेष सावधानी बरतें. हीट स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी स्थिति है. ऐसे में मरीज को छायादार खुले स्थान पर लिटाएं. मरीज के कपड़े उतार दें. उसके ऊपर ठंडे पानी का छिड़काव करें और हवा करें. पंखे का उपयोग करें, जिससे पानी वाष्प बनकर उड़े.
यह बरतें सावधानी
- धूप में जाने से बचें.
- सिर पर साफा डालकर निकलें.
- सनस्क्रीन का उपयोग करें.
- सूती कपड़े पहनें.
- पेय पदार्थ पिएं.
आगरा का तापमान
दिनांक | अधिकतम तापमान |
21 मई-2020 | 43 डिग्री सेंटीग्रेड |
22 मई-2020 | 45.4 डिग्री सेंटीग्रेड |
23 मई-2020 | 46.1 डिग्री सेंटीग्रेड |
24 मई-2020 | 46.1 डिग्री सेंटीग्रेड |
25 मई-2020 | 42 डिग्री सेंटीग्रेड |