आगराःदेशभर में अब गर्मी का असर दिखने लगा है. हर दिन तापमान चढ़ रहा है. वहीं, यूपी में शुक्रवार को मथुरा सबसे गर्म शहर रहा. मथुरा का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा, जिस तरह से अधिकतम तापमान बढ़ रहा है. उससे अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिन तक गर्मी ऐसे ही सताएगी. इसके बाद मौसम में बदलाव होगा. इससे थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मथुरा में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेंटीग्रेड पारा रहा. यह शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान था, जबकि, प्रयागराज दूसरा और 42.6 डिग्री तापमान के साथ आगरा प्रदेश में तीसरा सबसे गर्म शहर रहा. इस तरह से यूपी का दूसरा गर्म शहर प्रयागराज रहा. आगरा की बात करें, तो यहां पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा. यहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक रहा. आगरा में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.