उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिले में कोरोना के 74 नए पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की टारगेट सैंपलिंग - 74 new corona patients in agra

आगरा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के 74 नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में टारगेट सैंपलिंग शुरू कर दी है. इसके तहत अब तक 1143 लोगों की जांच कराई गई है.

target sampling start in agra
आगरा में स्वास्थ्य विभाग की टारगेट सैंपलिंग

By

Published : Nov 26, 2020, 2:02 PM IST

आगराःजिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. बुधवार देर शाम तक जिले में 74 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टारगेट सैंपलिंग की. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने 1143 लोगों की जांच कराई. जिसमें 641 लोगों का एंटीजन टेस्ट करवाया गया. जबकि 502 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई.

आगरा में कोरोना के 74 नए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की टारगेट सैंपलिंग
आगरा में कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टारगेट सैंपलिंग का निर्णय लिया है. जिले में टारगेट सैंपलिंग के लिए 6 टीमों का लगाया गया है. जो अलग-अलग इलाकों में जाकर एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का फोकस बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों पर खास देखा गया.

कहां-कहां कितने टेस्ट हुए
प्रभारी डॉक्टर यूबी सिंह ने बताया कि 6 टीमों ने टारगेट सैंपलिंग के तहत रामलाल वृद्धाश्रम में 266 बुजुर्गों की जांच की. यहां पर 133 लोगों का एंटीजन और 133 का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया. वहीं नारी निकेतन गृह और चर्म संस्थान नुनिहाई में 240 की जांच कराई गई. हालांकि यहां पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव थी. इसके अलावा फाउंड्री नगर क्षेत्र में 91 लोगों का एंटीजन और 73 का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. वहीं महिला आश्रम में 95 एंटीजन और 40 का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ. जबकि बाल गृह में 202 का एंटीजन और 136 का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ.

कोरोना के प्रति किया जागरूक
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर जांच कर रहा है. इसी के साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. सीएमओ डॉक्टर आरसी पांडेय ने बताया कि टारगेट सैंपलिंग में एक भी संक्रमित नहीं मिले. लेकिन थोड़ी सी भी लापरवाही अभी भारी पड़ सकती है. ऐसे में न सिर्फ लोगों की जांच कराई जा रही है, बल्कि उन्हें सावधानी बरतने की भी नसीहत दी जा रही है. सीएमओ ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

आगरा में कोरोना के आंकड़े

अब तक 8 हजार 8 सौ 56 मरीज संक्रमित

8 हजार 48 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

कोरोना से अब तक 163 संक्रमितों की हुई मौत

अब तक 3 लाख 32 हजार 5 सौ 81 लोगों की हुई जांच

6 सौ 45 मरीज अब भी जिले में हैं संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details