आगरा:जिले में एक अस्पताल को आशा कार्यकर्ता को महंगे उपहार देना महंगा पड़ गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को अस्पताल पर छापामार कार्रवाई की. सीएमओ ने अस्पताल में मरीज भर्ती पर भी रोक लगा दी है. इस मामले में आशा कार्यकर्ताऔं का उपहार ले जाते वीडियो भी वायरल हुआ था.
आगरा के यमुना पार स्थित रॉयल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. एक दिन पहले सोशल मीडिया पर अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें आशा कार्यकर्ता अस्पताल से महंगे उपहार लेकर आती दिखाई दे रही थीं. इस मामले में सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़े-स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, 60 संस्थान के लाइसेंस निलंबित, 15 हाॅस्पिटल के लाइसेंस निरस्त