उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, स्वास्थ्य कर्मचारियों की कराई गई ट्रेनिंग - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस की दस्तक से हड़कंप मच गया है. वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग विभाग अलर्ट पर है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने रिस्पांस टीम के साथ सर्वे कर टीम की ट्रेनिंग कराई.

etv bharat
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों की हुई ट्रेनिंग.

By

Published : Mar 4, 2020, 3:13 AM IST

आगरा: जिले में एक ही परिवार के छह सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. इस मामले को लेकर दिनभर जिला अस्पताल भीड़ लगी रही. कोरोना के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अब हरकत में आया है. स्वास्थ्य विभाग ने रिस्पांस टीम के साथ ही सर्वे टीम की भी ट्रेनिंग कराई. शूज कारोबारी और उसके आसपास जो लोग उसके संपर्क में आए हैं. सभी लोगों का सर्वे किया जा रहा है. सभी का सेंपल लेकर जांच कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वे की पूरी योजना तैयार कर ली गई है.

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों की हुई ट्रेनिंग.

एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोना की पुष्टि
जिले के दो शूज कारोबारी अपने परिवार और दिल्ली के रहने वाले रिश्तेदार के साथ हाल ही में इटली घूमने गए थे. जिसके बाद सोमवार को दिल्ली के रहने वाले रिश्तेदार को कोरोना की पुष्टि हुई, जिसको लेकर दोनों ही शूज कारोबारी भी अपने परिवार के सभी 13 सदस्यों के साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और जांच के लिए अपना सैंपल दिया. इसके बाद मंगलवार को परिवार के छह सदस्यों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग ने अब इन सभी लोगों के जांच सैंपल को पुणे भेज दिया हैं.

10 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए
कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में 10-10 बैड के अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड बनाए गए. इसके साथ ही एक साथ छह कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने अन्य आइसोलेशन वार्ड बनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

होटलों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत 10 देश से आने वाले हर टूरिस्ट की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को होटल के ओर से देनी होगी. इन 10 देशों से आने वाले हर टूरिस्ट की जांच स्वास्थ्य विभाग करेगा. आज की डेट में यदि कोरोना वायरस का कोई सस्पेक्टेड है, तो हमें उसके साथ हुई वैसे ही एक्शन लेना होगा जैसे वह करोना का पॉजिटिव है.
डॉ. मुकेश कुमार वत्स, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details