आगरा: जिले में एक ही परिवार के छह सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. इस मामले को लेकर दिनभर जिला अस्पताल भीड़ लगी रही. कोरोना के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अब हरकत में आया है. स्वास्थ्य विभाग ने रिस्पांस टीम के साथ ही सर्वे टीम की भी ट्रेनिंग कराई. शूज कारोबारी और उसके आसपास जो लोग उसके संपर्क में आए हैं. सभी लोगों का सर्वे किया जा रहा है. सभी का सेंपल लेकर जांच कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वे की पूरी योजना तैयार कर ली गई है.
एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोना की पुष्टि
जिले के दो शूज कारोबारी अपने परिवार और दिल्ली के रहने वाले रिश्तेदार के साथ हाल ही में इटली घूमने गए थे. जिसके बाद सोमवार को दिल्ली के रहने वाले रिश्तेदार को कोरोना की पुष्टि हुई, जिसको लेकर दोनों ही शूज कारोबारी भी अपने परिवार के सभी 13 सदस्यों के साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और जांच के लिए अपना सैंपल दिया. इसके बाद मंगलवार को परिवार के छह सदस्यों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग ने अब इन सभी लोगों के जांच सैंपल को पुणे भेज दिया हैं.