आगरा:ताजनगरी का जगदीशपुरा थाना एक बार फिर चर्चा में है. थाने के मालखाने से एक हेडकांस्टेबल की पत्नी का डेढ़ लाख का हार चोरी हो गया. पुलिस ने हार की बरामदगी पर पहचान के बाद फर्द पर पीड़ित के हस्ताक्षर कराए थे. अब जब हेडकांस्टेबल ने अदालत में हार वापसी के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो पता चला कि हार थाने के मालखाने से चोरी हो गया है. थाना पुलिस ने अदालत को भेजी रिपोर्ट में कहा कि हार उनके पास नहीं है. हार वापसी को प्रार्थना पत्र देने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है.
दरअसल, आवास विकास कालोनी सेक्टर-7 (जगदीशपुरा) निवासी विनोद कुमार पुलिस हेडकांस्टेबल है और मथुरा के जैत की नयति चौकी में तैनात हैं. 13 जनवरी 2018 को वह परिवार सहित फर्रुखाबाद गए थे. उनके पीछे घर में चोरी हो गई. इस पर विनोद ने 15 जनवरी 2018 को जगदीशपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने बताया कि चोरी के तीन महीने बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया. इसमें विनोद कुमार की पत्नी गीता का हार भी बरामद हुआ था. हार की पहचान विनोद और उनकी पत्नी गीता द्वारा किए जाने के बाद पुलिस ने दंपति के फर्द पर हस्ताक्षर कराए थे. हेडकांस्टेबल विनोद कुमार ने दो सप्ताह पहले अदालत में हार की रिलीज़ के लिए प्रार्थना पत्र दिया था.