उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाने के मालखाना से हेडकांस्टेबल की पत्नी का हार चोरी, पुलिस में खलबली - हैड कांस्टेबल की पत्नी का हार चोरी

थाने के मालखाने से एक हेड कांस्टेबल की पत्नी का डेढ़ लाख का हार चोरी हो गया. पुलिस ने हार की बरामदगी पर पहचान के बाद फर्द पर पीड़ित के हस्‍ताक्षर कराए थे. अब जब हेड कांस्टेबल ने अदालत में हार की वापसी के लिए प्रार्थना पत्र दिया. पता चला कि हार थाने के मालखाने से चोरी हो गया है. थाना पुलिस ने अदालत को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि हार उनके पास नहीं है. हार वापसी को प्रार्थना पत्र देने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है.

जगदीशपुरा थाना
जगदीशपुरा थाना

By

Published : Apr 6, 2022, 4:32 PM IST

आगरा:ताजनगरी का जगदीशपुरा थाना एक बार फिर चर्चा में है. थाने के मालखाने से एक हेडकांस्टेबल की पत्नी का डेढ़ लाख का हार चोरी हो गया. पुलिस ने हार की बरामदगी पर पहचान के बाद फर्द पर पीड़ित के हस्‍ताक्षर कराए थे. अब जब हेडकांस्टेबल ने अदालत में हार वापसी के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो पता चला कि हार थाने के मालखाने से चोरी हो गया है. थाना पुलिस ने अदालत को भेजी रिपोर्ट में कहा कि हार उनके पास नहीं है. हार वापसी को प्रार्थना पत्र देने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है.

दरअसल, आवास विकास कालोनी सेक्टर-7 (जगदीशपुरा) निवासी विनोद कुमार पुलिस हेडकांस्टेबल है और मथुरा के जैत की नयति चौकी में तैनात हैं. 13 जनवरी 2018 को वह परिवार सहित फर्रुखाबाद गए थे. उनके पीछे घर में चोरी हो गई. इस पर विनोद ने 15 जनवरी 2018 को जगदीशपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने बताया कि चोरी के तीन महीने बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया. इसमें विनोद कुमार की पत्नी गीता का हार भी बरामद हुआ था. हार की पहचान विनोद और उनकी पत्नी गीता द्वारा किए जाने के बाद पुलिस ने दंपति के फर्द पर हस्ताक्षर कराए थे. हेडकांस्टेबल विनोद कुमार ने दो सप्ताह पहले अदालत में हार की रिलीज़ के लिए प्रार्थना पत्र दिया था.

इस बारे में जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि थाने के मालखाना में अक्टूबर 2021 में चोरी हो गई थी. इसमें 25 लाख और अन्य माल भी मालखाने से चोरी हो गया था जिसका सत्यापन हो रहा है. मालखाने के माल की सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में जानकारी दी गई है. मालखाने के माल का मिलान और सत्यापन चल रहा है.

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी में छींटाकशी को लेकर भिड़े दो पक्ष, गर्भवती महिला को तिमंजिले से फेंककर मार डाला

यह था मामला
अक्टूबर-2021 में जगदीशपुरा थाना के मालखाना से 25 लाख रुपये चोरी हो गए थे. इसमें थाने के सफाई कर्मी अरुण का नाम सामने आया था. अरुण की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इससे यूपी की राजनीति गरमा गई. तभी से थाना के मालखाने से चोरी हुए माल का मिलान और सत्यापन चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details