आगराः आज इंटरनेशनल योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं आगरा के एक ऐसे शख्स के बारे में जो 30 साल से जलयोग सिखा रहे हैं. इनका नाम है हरेश कुमार चतुर्वेदी. पेशे से अधिवक्ता हरेश कुमार चतुर्वेदी स्वीमिंग कोच भी हैं. वह युवाओं को जलयोग की ट्रेनिंग दे रहे हैं. उनका दावा है कि महीने में दो बार जलयोग करने वाले को बीपी, डायबिटीज और जोड़ों के दर्द में काफी राहत मिलती है.
बाह के तालगांव निवासी 68 वर्षीय हरेश कुमार चतुर्वेदी आगरा के खंदारी क्षेत्र में स्थित आजाद नगर में रहते हैं. वह 42 साल से वकालत कर रहे हैं. इसके साथ ही 30 साल से वह जलयोग सिखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बचपन में यमुना में तैरना सीखा था. तैराकी का सबसे अच्छा प्रशिक्षण कोलकाता में हुबली नदी में मिला. वहां तीन साल तक उन्होंने तैराकी सीखी. अखाड़े में कुश्ती का प्रशिक्षण भी लिया.