आगरा:एसएन मेडिकल कॉलेज में हीमोफीलिया से पीड़ित युवक की इंजेक्शन न मिलने से मौत हो गई. हादसे में घायल होने पर परिजन फिरोजाबाद से युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे. उसका खून बहना बंद नहीं हो रहा था. खून बंद करने के लिए फैक्टर लगाया जाना था. लेकिन, वह एसएन मेडिकल कॉलेज में नहीं था. इस वजह से चिकित्सकों ने युवक को लखनऊ रेफर कर दिया था. रास्ते में अधिक रक्तस्राव होने से रविवार सुबह युवक की मौत हो गई.
इस बारे में हीमोफीलिया सोसाइटी आगरा के सचिव मनोज शर्मा का कहना है कि इंजेक्शन महंगा है. यह वजन के हिसाब से हीमोफीलिया पीड़ित मरीज को लगाया जाता है. इसकी डोज करीब 50 हजार रुपये की होती है. इस बारे में लगातार एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन से इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए मिल रहे हैं और पत्राचार भी कर रहे हैं. फिर भी एसएन मेडिकल कॉलेज में एक सप्ताह से इंजेक्शन नहीं है.
फिरोजाबाद के थाना मटसैना क्षेत्र में स्थित गांव डौकेली निवासी आनंद कुमार ने बताया कि चाचा अवधेश कुमार (25) हीमोफीलिया से पीड़ित थे. शनिवार शाम कोटला रोड पर हादसे में वे घायल हो गए थे. उन्हें निजी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. इसके बाद यह घर आ गए. लेकिन, अवधेश कुमार का रक्तस्राव बंद नहीं हुआ. इस पर शनिवार देर रात तीन बजे उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर आए, जिससे उनका रक्तस्राव रोकने के लिए इंजेक्शन (फैक्टर) लगाया जा सके. इंजेक्शन से खून का थक्का जमने से रक्तस्राव रुक जाता है. लेकिन, एसएन मेडिकल कॉलेज में इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था. इसलिए, उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया. रास्ते में अवधेश कुमार की मक्खनपुर के पास मौत हो गई.