आगरा:ताजनगरी में जिला प्रशासन ने सोमवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक की. समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि, मंगलवार से शहर और देहात के रेस्टोरेंट खोले जाएंगे. लोग रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा सकेंगे. ताजनगरी में रेस्टोरेंट सुबह से देर रात 10 बजे तक खुलेंगे. इसके साथ ही योग सेंटर और जिम में भी खुलेंगे. लोग योगा सेंटर और जिम में एक्सरसाइज कर सकेंगे.
दो चरण में खोले जाएंगे स्मारक
17 मार्च से ही आगरा में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, एत्मादउद्दौला सहित अन्य सभी स्मारक बंद हैं. जिला प्रशासन ने सोमवार की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया है, कि दो चरण में स्मारक खोले जाएंगे. पहले चरण में सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, एत्मादउद्दौला सहित अन्य स्मारक मंगलवार से खुलेंगे. वहीं दूसरे चरण में ताजमहल और आगरा किला पर अनलॉक करने को पहले समीक्षा होगी. फिर कोई निर्णय लिया जाएगा.