आगराःगुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने बुधवार शाम ताजमहल का दीदार किया. रॉयल गेट से ताजमहल को देखकर उसे एकटक निहारते रहे. फिर, बोले... वाह ताज! जब गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने ताजमहल दीदार के बाद वीवीआईपी गेट (पूर्वी गेट) पर आए तो खुद को रोक नहीं सके. खुशी में गोल्फ कार्ट से उतर गए. उनके स्वागत में जो कलाकार ढोल बजा रहे थे. उनसे ढोल ले लिया और खुद बजाने लगे. करीब एक मिनट तक ढोल बजाया और भांगड़ा किया. इस दौरान उनके साथ आए प्रतिनिधि मंडल ने भी खूब तालियां बजाईं और उनका उत्साहवर्धन किया.
राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के ढोल बजाने और भांगड़े पर लोग उनके संगीत प्रेम की सराहना कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति के ढोल बजाने और भांगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले गुयाना के राष्ट्रपति का आगरा एयरपोर्ट पर कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह और जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने स्वागत किया. स्वागत में मयूर नृत्य के साथ कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई. वीवीआइईपी रूट पर विभिन्न स्थानों पर भी गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली का ढोल, नगाड़ों से स्वागत किया गया. आगरा और ताजमहल की विजिट के दौरान उन्हें कलाकारों ने भारतीय कला और संस्कृति का पूरा अनुभव कराया गया.
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने ताजमहल के इतिहास और कारीगरी के बारे में टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह से जानकारी ली. करीब एक घंटे का समय उन्होंने ताजमहल में बिताया. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. विजिटर बुक पर राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने लिखा कि, ताजमहल, प्रेम और परिवार के सम्मान में दुनिया का अनुपम उपहार है. ताजमहल की पवित्रता और अमूल्य निस्वार्थता भारत की दुनिया को दिए गए प्रेम और निरंतर उपहार का प्रतिबिंब है. गुयाना के राष्ट्रपति के रूप में ताजमहल को फिर से देखना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और गर्व की बात थी. मैं आगरा और भारतीयों के प्यार को अपने साथ वापस लेकर जा रहा हूं और गुयाना के प्यार को भारत में आगरा के लोगों के साथ छोड़ रहा हूं.