उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुयाना के राष्ट्रपति ने किया ताजमहल का दीदार, बोले- यह प्यार और परिवार का यादगार गिफ्ट - President Mohammed Irfan Al

गुयाना के राष्ट्रपति (Guyana President Mohammed Irfan Ali ) ने ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान उन्होंने ताजमहल के इतिहास के बारे में जाना. इस दौरान ताजमहल में दो घंटे के लिए आम पर्यटकों की एंट्री बंद रही.

गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली

By

Published : Jan 11, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 10:57 PM IST

गुयाना के राष्ट्रपति ने किया ताजमहल का भ्रमण

आगरा:गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली भारत भ्रमण पर हैं. डॉ. मोहम्मद इरफान अली बुधवार की शाम को विशेष विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे. जहां राष्ट्रपति का ढ़ोल, नगाड़े, मयूर नृत्य के साथ ही ब्रज की होली के गीतों के साथ जोशीला स्वागत किया गया है. इसके बाद शिल्पग्राम से राष्ट्रपति गोल्फकार्ट से ताजमहल परिसर पहुंचे और धीरे धीरे कदमों से ताजमहल की ओर बढ़े. रॉयल गेट से ताज को राष्ट्रपति एकटक निहारते हुए बोले...बेमिसाल ताज. करीब एक घंटे का समय उन्होंने ताजमहल में बिताया. इस दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई. विजिटर बुक पर राष्ट्रपति ने लिखा कि, प्यार और परिवार का ताजमहल यादगार गिफ्ट है.

ताजमहल देखना वंडरफुल एक्सपीरियंस:इसके बाद गुयाना के राष्ट्रपति ने टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह से ताजमहल के इतिहास और पच्चीकारी के बारे में जानकारी ली. गाइड नितिन सिंह ने बताया कि गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ताजमहल विजिट के दौरान बहुत ही खुश नजर आए. उन्होंने ताजमहल किसने बनवाया था ? कब बनवाया था? कैसे बना था? कितना खर्चा आया था? ताजमहल की पच्चीकारी कितनी खास है? ताजमहल क्यों दमकता है? इसके बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने ताजमहल के मुख्य गुंबद में स्थित मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की कब्र पर सजदा किया और यमुना नदी की ओर भी गए. उन्होंने बताया कि, ताजमहल देखना अपने आप में वंडरफुल एक्सपीरियंस है. जो सबसे अलग है.

यह लिखा विजिटर बुक में:ताजमहल, प्रेम और परिवार के सम्मान में दुनिया का अनुपम उपहार है. ताजमहल की पवित्रता और अमूल्य निस्वार्थता भारत की दुनिया को दिए गए प्रेम और निरंतर उपहार का प्रतिबिंब है.गुयाना के राष्ट्रपति के रूप में ताजमहल को फिर से देखना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और गर्व की बात थी. मैं आगरा और भारतीयों के प्यार को अपने साथ वापस लेकर जा रहा हूं. गुयाना के प्यार को भारत में आगरा के लोगों के साथ छोड़ रहा हूं.

भारतीय सांस्कृतिक विरासत से हुए रूबरू:गुयाना के राष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर आगरा कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह और जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने स्वागत किया. उनके स्वागत में मयूर नृत्य के साथ कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई. वीवीआइईपी रूट पर विभिन्न स्थानों पर भी गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली का ढोल, नगाड़ों से स्वागत किया गया. आगरा और ताजमहल की विजिट के दौरान उन्हें कलाकारों ने भारतीय कला और संस्कृति का पूरा अनुभव कराया गया. गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली विशेष विमान से तय कार्यक्रम से करीब एक घंटे की देरी से आगरा खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर उनका स्वागत किया गया. मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने के लिए बुधवार करीब शाम 5:20 बजे ताजमहल परिसर में प्रवेश किया.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार स्वर्णकार ने बताया कि गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली की ताजमहल विजिट के कारण बुधवार दोपहर से आम पर्यटकों की एंट्री बंद कर दी गई. इसके बाद ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट से ताजमहल में मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाला गया. क्योंकि, किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष की ताजमहल विजिट के दौरान आम पर्यटकों की एंट्री रोक दी जाती है.मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित 17 वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली हैं. रविवार को गुयाना से भारत भ्रमण पर आए हैं. राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली भारत भ्रमण के दौरान बेंगलुरु, कानपुर, आगरा और मुंबई की यात्रा करेंगे.

यह भी पढ़ें:ताजमहल का दीदार करेंगे गुयाना के राष्ट्रपति, आम पर्यटकों की एंट्री रहेगी बंद

Last Updated : Jan 11, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details