आगरा:जनपद में कोरोना की पहली लहर से लेकर दूसरी लहर तक गुरु नानक नाम लेवा संगत के लोगों ने हर वक्त जरूरतमंदों की मदद की. फिर वो चाहे राशन पहुंचाना हो, ऑक्सीजन, दवाइयां, ऑक्सीमीटर, ब्लड या फिर लावारिस शवों का अंतिम संस्कार. हर तरीके से इस संगत ने लोगों की सहायता की. संगत के कोऑर्डिनेटर बंटी ग्रोवर ने बताया कि सेवा करने का मौका बड़े ही भाग्य वालों को मिलता है. बंटी ने कहा कि हमारी संगत शुरू से ही गुपचुप तरीके से बिना बताए लोगों की मदद करती आ रही है. अब संगत ने फैसला किया है कि कोरोना काल में अनाथ बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी. जल्द ही डाटा तैयार कर बच्चों का एडमिशन करवाया जाएगा. साथ ही उनकी कॉपी-किताब का खर्चा भी संगत उठाएगी.
को-ऑर्डिनेटर बंटी ग्रोवर ने बताया कि आगरा में जितनी भी सोसाइटी हैं, जो गुरु नानक देव जी को मानती हैं, जो गुरु नानक नाम लेवा है, उन सोसाइटी को जोड़कर संगत बनाई गई है. गुरु नानक नाम लेवा संगत तीन समाज से मिलकर बनी है. इस संगत में सिख समाज, पंजाबी समाज, सिंधी समाज हैं. तीनों समाज मिलकर इस संगत से जुड़कर लोगों की मदद कर रहे हैं.
कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगा गुरु नानक नाम लेवा संगत - responsibility
कोरोना काल में गुरु नानक नाम लेवा संगत लोगों की बढ़-चढ़कर सेवा कर रहा है. संगत ने फैसला लिया है कि अब कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी वह उठाएगा.
कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगा गुरु नानक नाम लेवा संगत
इसे भी पढ़ें:Ram Barat Agra: नहीं निकलेगी राम बारात, जानिए वजह