आगरा :मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने आने वाले देशी और विदेशी मेहमान हर दिन ठगे जा रहे हैं. ताजमहल और स्मारकों के आसपास एक्टिव लपके, अवैध टूरिस्ट गाइड, आटो चालक और टैक्सी चालक ही गैंग बनाकर पर्यटकों को ठग रहे हैं. ये ठग गैंग पार्किंग, शिल्पग्राम, होटल और ताजमहल के आसपास एक्टिव रहते हैं. जो पर्यटकों की ताज दीदार की चाहत और उनके अनजानेपन का फायदा उठाकर ठगी करते हैं. ऐसे कई मामले सामने आये हैं. ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल की तो कई वजह सामने आईं हैं. जिसके चलते ठग गिरोह यहां आने वाले पर्यटकों से ठगी कर रहे हैं. जिससे आगरा की छवि भी खराब हो रही है. यदि आप भी ताजमहल देखने आगरा आ रहे हैं या प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आगरा आने वाले पर्यटकों को यह पांच बातें याद रखी होंगी. जिससे उनकी ताज दीदार की चाहत शानदार होगी. इसके साथ ही आप ठगी का शिकार भी नहीं होंगे.
दोनों गेट पर ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था :मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी मेहमान आते हैं. कोरोना से पहले ही ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों के स्मारक विजिट के लिए एंट्री टिकट की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू हो गई थी. कोरोना के बाद जब ताजमहल खुला तो ऑनलाइन टिकट व्यवस्था लागू हुई. इस बारे में एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल बताते हैं कि 'जैसे-जैसे पर्यटकों की संख्या बढ़ी और एंट्री टिकट की ब्लैक होने की शिकायत मिलने पर पर्यटकों के लिए ताजमहल के पूर्वी और पश्विमी गेट पर ऑफलाइन की व्यवस्था शुरू की गई. जिससे वे पर्यटक भी विंडो से ऑफलाइन टिकट खरीद सकें. जो किसी भी तरीके से डिजिटल ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं. इसलिए, जो पर्यटक और ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाते हैं. वे अपना विंडो से ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं. ऑफलाइन ताजमहल का टिकट 50 रुपये का है.'
खरीदारी के दौरान भी रहें सतर्क :ताजमहल का दीदार करने आने वाला हर पर्यटक यहां की कुछ न कुछ यादें भी अपने साथ लेकर जाना चाहता है. क्योंकि, आगरा में मार्बल हैंड्रीक्राफ्ट का शानदार काम होता है. इसके साथ ही आगरा का पेठा और दालमोठ भी खूब मशहूर है. इसलिए, लपके, टूरिस्ट गाइड, आटो चालक और टैक्सी चालक उन दुकानों से टूरिस्टों को खरीदारी कराते हैं, जहां से उन्हें मोटा कमीशन मिलता है. इसलिए, टूरिस्टों को सलाह है कि वे अपनी मर्जी से दुकानों से खरीदारी करें. मोल भाव करें. जब आइटम पसंद आए तो ही खरीदें. किसी के कहने पर सामान न खरीदें.
यह बातें रखें याद, भारतीय पर्यटकों के लिए |
|
|
|
|
|