आगराः जीएसटी की टीम ने एक गुटखा कंपनी के आधा दर्जन गोदामों और एक फैक्ट्री पर एक साथ छापा मारा. टीम के फैक्ट्री में पहुंचते ही फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. टीम ने सभी कागज जब्त कर लिए. गोल्ड मोहर गुटखा बनाने वाले सरीन एंड सरीन ग्रुप के फ्रीगंज स्थित फैक्ट्री सहित करीब आधा दर्जन संस्थानों में टीम की जांच जारी है.
आगरा में जीएसटी टीम ने गोल्ड मोहर गुटखा बनाने वाली फर्म सरीन एंड सरीन ग्रुप के फ्रीगंज स्थित कारखाने सहित करीब आधा दर्जन स्थानों पर एक साथ छापे मारे. टीम ने फर्म के सभी दस्तावेज और कंप्यूटर आदि अपने कब्जे में ले लिए. जीएसटी की टीम फर्म के मालिक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.
जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 ने बताया कि आगरा में सरीन एंड सरीन ग्रुप पर कार्रवाई चल रही है, उनका कहना है कि यह रूटीन जांच है. एक से अधिक स्थानों पर जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
गुटखा कंपनी के आधा दर्जन गोदामोें और फैक्ट्री पर जीएसटी टीम का छापा
आगरा की एक गुटखा कंपनी के आधा दर्जन गोदामों और एक फैक्ट्री पर जीएसटी की टीम ने छापा मारा. जीएसटी की टीम मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. छापे की कार्रवाई जारी है.
गोल्ड मोहर मसाला बनाने वाली गुटखा कंपनी के आधा दर्जन गोदाम और फैक्ट्री पर जीएसटी का छापा