आगरा:जिले के एत्मादपुर में वाणिज्यकर विभाग ने मुख्य बाजार में कैंप लगाकर जीएसटी के निशुल्क पंजीकरण किए. इस दौरान जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी से होने वाले फायदों के बारे में समझाया. इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज प्रस्तुत किए. इस दौरान कैंप लगाने वाली टीम में असिस्टेंट कमिश्नर रमेंद्र रत्नाकर के अलावा सीटीओ अजय कुमार यादव, जूनियर असिस्टेंट राघवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.
वाणिज्य कर विभाग ने मुख्य बाजार में लगाया जीएसटी कैंप
- एत्मादपुर के मुख्य बाजार में जीएसटी कैंप लगा.
- असिस्टेंट कमिश्नर रमेंद्र रत्नाकर के नेतृत्व में एकदिवसीय कैंप लगाया गया.
- कैंप लगाकर जीएसटी के पंजीकरण किए.
- व्यापारियों को जीएसटी के फायदे समझाए गए.
- जीएसटी के पंजीकरण को लेकर व्यापारियों में भी उत्सुकता नजर आई.