आगरा: जीआरपी पुलिस ने देर रात को एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी कमरे आलम खान को स्टेशन पर पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की थी. पुलिस द्वारा किसी तरीके से शातिर गांजा तस्कर को पकड़ने में सफल रही. शातिर गांजा तस्कर की उम्र 28 वर्ष है. आरोपी की तलाशी की गई अवैध गांजा बरामद हुआ है. इसके पास से टोटल 25 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया हैं.
GRP पुलिस ने 25 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
ताजनगरी के आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है.
सीओ जीआरपी हरिश चंद ने बताया कि आगरा कैंट पर आधी रात को जीआरपी पुलिस गश्त कर रही थी. पुलिस को देख एक युवक भाग रहा था. शक होने के चलते युवक को पकड़ा और तलाशी ली गई तो बैग में रखा गांजा, जिसकी कीमत दो लाख 55 हजार रुपए है बरामद हुआ. आरोपी का नाम कमरे आलम खान है, इसके ऊपर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.
यह शातिर तस्कर विशाखापट्टना से आगरा और ग्वालियर ट्रेन के द्वारा गांजे की सप्लाई करता था. शातिर गांजा तस्कर के पास से पकड़े गए गांजे की कीमत दो लाख 55 हजार रुपये है. जीआरपी पुलिस द्वारा गांजे को जब्त कर लिया है. अब फिलहाल पुलिस गांजा तस्कर को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.