मथुराः रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जीआरपी लगातार अभियान चलाकर शासन की मंशा के अनुरूप अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. इसी क्रम में थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ने लूट की घटना के महज 24 घंटे के अंदर लूटपाट करने वाले अंतर्राजीय गिरोह के 3 गैंगस्टर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. जीआरपी को इनके कब्जे से सोने के आभूषण, मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है.
जीआरपी के अनुसार, यह गैंग लंबी दूरी की ट्रेनों और जिन ट्रेनों में स्कोर्ट नहीं होते थे, उनको चुनता था और सुनसान क्षेत्र आते ही ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोक देते था. वहीं, जब ट्रेन दोबारा से चलने लगती उसी दौरान ये लोग रेकी कर चुने गए शिकार के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.
आगरा पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने बताया, 'महिला यात्रियों और ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हम लोगों ने विशेष अभियान चलाया है. उसी अभियान के दौरान बुधवार को 3 शातिर लुटेरे, जो कि गैंगस्टर भी रह चुके हैं. इनको जीआरपी मथुरा ने गिरफ्तार किया. इनमें से एक का नाम शिवम कटारा है, जो मुरैना का रहने वाला है. दूसरा बदमाश सत्यप्रकाश और तीसरा सलमान है. यह दोनों मथुरा के रहने वाले हैं. इनका संगठित गिरोह है. गिरोह के अन्य सदस्य जो अभी फरार हैं ,उनकी तलाश की जा रही है.